तेज धूप में बाहर न निकलें लोग,पानी का करें अधिक सेवन
ऊना,ब्यूरो रिपोर्ट
ऊना जिले में पारा 42 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है। प्रचंड गर्मी ने लोगों की मुश्किलें बढ़ाना शुरू कर दी हैं। सुबह से ही तेज धूप होने के चलते कम लोग ही घरों से बाहर निकल रहे हैं।
इधर, स्वास्थ्य विभाग ने भी हीट स्ट्रोक को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है। विभाग ने लोगों से तेज धूप में घरों से बाहर न निकलने की अपील की है।अगर किसी जरूरी कार्य के कारण जाना पड़े तो पानी की बोतल व छाते का प्रयोग करने ही सलाह दी है। गर्मी की शुरुआत में ही सूर्य देव ने प्रचंड रूप दिखाना शुरू कर दिया है। रविवार को जिले का अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने अगले दो दिन लू चलने की चेतावनी जारी की है। इसके चलते गर्मी और लू के चलते लोगों के स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रभाव को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को अपनी सेहत का ध्यान रखने की अपील की है। बता दें कि गर्मी के बीच वायरल फीवर, उल्टी, दस्त के मामले बढ़ जाते हैं। इसे लेकर सभी स्वास्थ्य खंडों को दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं।
हालांकि अभी जिले में हीट स्ट्रोक के मामले सामने नहीं आए हैं।सीधी धूप से अचानक चक्कर खाकर गिर जाना, बेहोश हो जाना, पीड़ित में काफी देर तक बेहोशी छाए रहना आदि हीट स्ट्रोक के लक्षण हैं। ऐसी परिस्थितियों में पीड़ित को जल्द ठंडी और छायादार जगह पर पहुंचाना, पीड़ित के शरीर के तापमान की जांच करना, बेहोशी होने पर थर्मामीटर से तापमान चेक करें। हीट स्ट्रोक में शरीर में पानी की मात्रा काफी कम हो जाती है। इससे बचने के लिए तेज धूप से बचें, पानी का अधिक सेवन करें। हीट स्ट्रोक के लक्षण दिखने पर मरीज को तुरंत नजदीक के अस्पताल में पहुंचाने की अपील स्वास्थ्य विभाग की तरफ से की गई है।गर्मियों में हीट स्ट्रोक के मामले सामने आने की आशंका सबसे अधिक रहती है। ऐसे में लोगों को गर्मी के मौसम में अपनी सेहत का ध्यान रखना चाहिए।
0 Comments