Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

शराब के ठेके खोलने के लिए कदमताल शुरू

                                                         मंडी में शराब ठेके खोलने के लिए तलाशी जगह

मंडी,ब्यूरो रिपोर्ट 

नगर निगम क्षेत्र में शराब के ठेके खोलने के लिए कदमताल शुरू हो गई है। मंगलवार को नगर निगम के अधिकारी की अगुवाई में एक टीम ने बस अड्डा और इसके आस पास क्षेत्र का दौरा कर उचित स्थान की संभावनाओं को टटोला। 

नगर निगम की जमीन पर मानकों के विपरीत निर्माण कर बनाए गए ढांचों को भी अधिकार क्षेत्र में लेने की तैयारी नगर निगम कर रहा है। शहर के समखेतर समेत अन्य चार जगह में नगर निगम शराब के सात ठेके शुरू करेगा।पड्डल वार्ड में एक शख्स ने नगर निगम के मानकों के विपरीत भवन का निर्माण किया है। नगर निगम की ओर से हालांकि भवन का निर्माण करने वाले शख्स को बार-बार नोटिस जारी किए लेकिन अपने प्रभाव का इस्तेमाल कर शख्स ने निर्माण कार्य पूरा करवा दिया था। उस दौरान नगर निगम के अतिरिक्त आयुक्त की अदालत में मामले की सुनवाई के बाद इस भवन को सील कर दिया है।तब से लेकर यह भवन वीरान अवस्था में पड़ा है।


 नगर निगम इस क्षेत्र में पथ परिवहन निगम के शेड में भी शराब का ठेका खोलने की योजना बना रहा था, लेकिन किराया अधिक होने के कारण यह कवायद सिरे नहीं चढ़ पाई। समखेतर वार्ड में नगर निगम की अपनी दुकानों के साथ-साथ अन्य विकल्प भी शराब के ठेके के लिए तलाश कर रही है। बाड़ी क्षेत्र में भी उचित जगह देखी जा रही है।सोमवार को नगर निगम कार्यालय में शराब के ठेके खोलने को लेकर बैठक का आयोजन किया गया था। इस बैठक में शराब के ठेके खोलने के लिए अधिकारियों और कर्मचारियों ने अपनी-अपनी बात रखी थी। बैठक में नगर निगम के एक पार्षद ने भी पड्डल में बंद पड़े ढांचे में शराब का ठेका खोलने का सुझाव दिया था।चार अलग-अलग लोकेशन में शराब के सात ठेके खोले जाएंगे। इसके लिए स्थान का चयन किया जा रहा है। पड्डल, समखेतर और बाड़ी क्षेत्र में कुछ स्थानों को इसके लिए चिह्नित किया गया है।




Post a Comment

0 Comments

एनएच अथॉरिटी ने दोनों तरफ लगाए चेतावनी बोर्ड