भारतीय क्रिकेट टीम में काशवी के चयन से नगरोटा सूरियां के लोग हुए गदगद
काँगड़ा,रिपोर्ट नेहा धीमान
हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के नगरोटा सूरियां की नातिन काश्वी गौतम के भारतीय महिला क्रिकेट टीम में चयन होने से पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई है। काश्वी के टीम में चुने जाने की खबर मिलते ही उनके नाना केसी शर्मा के घर पर वीरवार सुबह से ही बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।
दरअसल, काश्वी गौतम का चयन आगामी त्रिकोणीय क्रिकेट श्रृंखला के लिए भारतीय टीम में हुआ है, जिसका आयोजन 27 अप्रैल से 11 मई तक श्रीलंका में किया जाएगा। इस महत्वपूर्ण श्रृंखला में भारतीय टीम मेजबान श्रीलंका के अलावा दक्षिण अफ्रीका से भी मुकाबला करेगी। वर्तमान में काश्वी चंडीगढ़ में यूटीसीए की ओर से खेलती हैं। यह पहली बार है जब हिमाचल प्रदेश के नगरोटा सूरियां की नातिन का चयन भारतीय महिला क्रिकेट टीम में हुआ है, जो न केवल उनके परिवार बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए गर्व का क्षण है। काश्वी के चयन की आधिकारिक जानकारी मंगलवार को बीसीसीआई की ओर से यूसीटीए को दी गई थी।काश्वी के नाना केसी शर्मा ने खुशी व्यक्त करते हुए बताया कि काश्वी को 2023 वुमन प्रीमियर लीग में उनके शानदार प्रदर्शन के आधार पर भारतीय टीम में शामिल किया गया है।
प्रतिष्ठित लीग में काश्वी ने गुजरात जायंट्स का प्रतिनिधित्व करते हुए बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन किया था और 9 मैचों में 11 विकेट हासिल किए थे। वह टूर्नामेंट में सबसे अधिक विकेट लेने वाली भारतीय महिला खिलाड़ी बनी थीं, जो उनकी प्रतिभा और क्षमता का प्रमाण है। काश्वी इस समय देहरादून में आयोजित हो रहे सीनियर महिला मल्टी डेज टूर्नामेंट में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रही हैं। उन्होंने तीन मैचों में नाबाद शतक सहित कुल 194 रन बनाए हैं, जो उनकी बल्लेबाजी क्षमता को भी दर्शाता है। केसी शर्मा ने उम्मीद जताई कि काश्वी आगामी त्रिकोणीय श्रृंखला में अपने बेहतरीन प्रदर्शन से न केवल देश का बल्कि नगरोटा सूरियां का नाम भी रोशन करेंगी। काश्वी को बचपन से ही क्रिकेट में गहरी रुचि थी और उन्होंने अपनी मेहनत और लगन से यह मुकाम हासिल किया है।
0 Comments