मृतक की पहचान मंशा राम पुत्र लाभा राम के रूप में हुई
मंडी,ब्यूरो रिपोर्ट
उपमंडल भोरंज की ग्राम पंचायत हनोह के अंतर्गत गांव फकडुही में ढांक से गिरकर 70 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई। मृतक की पहचान मंशा राम पुत्र लाभा राम के रूप में हुई है।
यह हादसा तब हुआ जब वह गांव हनोह से वापस आ रहे थे। इस दौरान एक ढलान भरे रास्ते पर चीड़ के पेड़ों की सूखी पत्तियों पर फिसल गए और संतुलन खोते हुए गहरी ढांक में जा गिरे। मंशा राम अपने गांव के ही बीडीसी चेयरमैन राजेंद्र सिंह के साथ किसी निजी कार्य से हनोह गांव गए हुए थे। काम समाप्त करने के बाद दोनों पैदल ही वापस लौट रहे थे।
रास्ता जंगल से होकर गुजरता है, जहां अकसर सूखी पत्तियां पड़ी होती हैं।इसी दौरान मंशा राम का पैर फिसला और वह अनियंत्रित होकर नीचे गिर गए। गिरने के बाद मंशा राम को सिर में गंभीर चोट आ गई। हादसे के तुरंत बाद राजेंद्र सिंह ने स्थानीय ग्रामीणों और मंशा राम के परिजनों को सूचित किया। सभी ने मिलकर उन्हें तुरंत भोरंज अस्पताल पहुंचाया, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
0 Comments