सुरानी से टेढ़ा मंदिर तक पहुंची आग की लपटें
काँगड़ा,रिपोर्ट नेहा धीमान
उपमंडल ज्वालामुखी के सुरानी के जंगलों में पिछले तीन दिन से धधक रही आग अब विकराल रूप ले चुकी है। आग अब ज्वालामुखी के प्रसिद्ध टेढ़ा मंदिर के जंगलों तक पहुंच गई है, जिससे श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों के बीच चिंता का माहौल बन गया है।
स्थानीय निवासियों ने आग पर काबू पाने के लिए टेढ़ा मंदिर के रास्ते में खुद मोर्चा संभाला और जगह-जगह आग बुझाने का प्रयास किया। साथ ही उन्होंने सभी श्रद्धालुओं और राहगीरों से निवेदन किया कि वे फिलहाल टेढ़ा मंदिर की ओर न आएं, जिससे किसी भी अनहोनी से बचा जा सके।गौरतलब है कि लगातार बढ़ती आग पर काबू पाने के लिए अग्निशमन विभाग प्रयासरत है लेकिन क्षेत्र दुर्गम होने और पानी के स्रोत न होने के कारण आग पर काबू पाना चुनौतीपूर्ण साबित हो रहा है।
हर साल गर्मियों में इन जंगलों में आग लगने से करोड़ों रुपये की वन संपदा और जीव-जंतुओं का नुकसान होता है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से अपील की है कि टेढ़ा मंदिर जाने वाले सभी रास्तों को अस्थायी रूप से बंद किया जाए और श्रद्धालुओं को अन्य मार्गों से जाने की सलाह दी जाए। साथ ही भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सख्त नियम और कदम उठाए जाएं। उधर ज्वालामुखी फायर चौकी के फायर मैन पुरुषोत्तम ने बताया कि जंगलों में लगी आग के लिए फायर वाचर तैनात किए हैं, जो आग बुझाने का कार्य कर रहे हैं।
0 Comments