सरकारी सहायता या बैंक से कर्ज लेकर बड़ी मुश्किल से एक या दो कमरे किचन सहित बनाए
ज्वाली,रिपोर्ट राजेश कतनौरिया
हाल ही में सरकार द्वारा आईआरडीपी चयन में पक्के मकान की शर्त को लेकर पूर्व पंचायत समिति सदस्य एवं वर्तमान उपप्रधान पंचायत डोल भटहेड़ साधू राम राणा ने कहा कि आईआरडीपी चयन में सरकार द्वारा जो पक्के मकान की शर्त निर्धारित की है उसको लेकर यह असमंजसता पैदा हो रही है कि आखिर पक्के मकान का आकार क्या तह किया जाए।
क्योंकि कुछ परिवार ऐसे भी हैं जिन्होंने सरकारी सहायता या बैंक से कर्ज लेकर बड़ी मुश्किल से एक या दो कमरे किचन सहित बनाए हुए हैं जबकि उनका रहन सहन सीमित आय साधनों के कारण गरीबी रेखा से भी निचले स्तर का मौके पर देखा जा सकता है। अतः सरकार से अनुरोध है कि आईआरडीपी चयन में मकान के आकार मापदंड और मकान किन संसाधनों के माध्यम से बनाया गया का भी मापदंड निर्धारित किया जाए ताकि सरकारी योजनाओं एवं कर्ज के माध्यम से एक से दो कमरों के मकानों में रहने वाले गरीब परिवारों को आईआरडीपी के चयन में सिर्फ पक्के मकान का आधार मान कर बंचित न होना पड़ जाए।
0 Comments