हिमाचल प्रदेश में चिट्टा पहुंचाने वाला पाकिस्तान की सीमा से गिर@फ्तार
शिमला,ब्यूरो रिपोर्ट
अंतरराज्यीय चिट्टा तस्कर गिरोह कपिल राजटा के मामले में पाकिस्तानी कनेक्शन सामने आया है। जुब्बल पुलिस ने कपिल राजटा को चिट्टा सप्लाई करने वाले सप्लायर को पाकिस्तान सीमा से महज तीन किलोमीटर दूर पंजाब के जिला तरनतारन के सिधवां गांव से गिरफ्तार किया है।
आरोपी की पहचान 42 वर्षीय बूटा सिंह के रूप में हुई है। जुब्बल के थाना प्रभारी चेतन चौहान की अगुवाई में पुलिस टीम ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। अभी तक इस मामले में सरगना समेत छह लोगों की गिरफ्तारी कर चुकी है।इससे पहले पुलिस ने रोहड़ू में चिट्टे का कारोबार कर रहे कपिल समेत पंजाब के जिला फिरोजपुर के तीन और रोहड़ू के एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस जांच में सामने आया है कि बूटा सिंह ही कुछ दिन पहले पकड़ी गई चिट्टे की खेप का सप्लायर है। इससे पहले भी वह कई बार गिरोह को चिट्टा सप्लाई कर चुका है। अब पुलिस आरोपी से पूछताछ के बाद इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिरकार बूटा सिंह सीधा पाकिस्तान के तस्करों से चिट्टा खरीदता था या फिर उसके आगे भी कोई सप्लायर था।
जुब्बल पुलिस ने 13 मार्च को हाटकोटी के पराहट पुल के पास 252 ग्राम चिट्टे के साथ पंजाब के फिरोजपुर जिले के तीन तस्करों राजकुमार, जगदीश और जितेंद्र को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने मामले की जांच आगे बढ़ाई तो खुलासा हुआ कि नशे की सप्लाई रोहड़ू में कपिल राजटा नाम के शख्स को दी जानी है। इसके बाद पुलिस ने कपिल को गिरफ्तार किया। 24 मार्च को कपिल के एक सहयोगी कुलवंत को चिड़गांव से धरा। इससे पहले भी पुलिस पंजाब के फरीदकोट, फिरोजपुर और तरनतारन क्षेत्र से चिट्टा सप्लायरों को गिरफ्तार कर चुकी है।
0 Comments