सड़क पर आफत... लावारिस पशु कर रहे पर्यटकों का स्वागत
काँगड़ा,रिपोर्ट नेहा धीमान
जैसे ही गर्मियों का मौसम शुरू हुआ, स्मार्ट सिटी धर्मशाला की सड़कों पर लावारिस पशुओं का जमावड़ा बढ़ गया है, जिससे रोजाना सड़क सुरक्षा और यातायात में समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं।
वहीं, शहर में पर्यटकों की संख्या रोजाना बढ़ रही है और बाहरी राज्यों से आने वाले सैलानियों का पशु सड़कों पर स्वागत कर रहे हैं। इस वजह से पर्यटन नगरी की छवि की खराब हो रही है। अब 15 अप्रैल से पर्यटन सीजन शुरू होता तो यह समस्या विकराल रूप ले सकती है। उधर, नगर निगम धर्मशाला की ओर से इन पशुओं को सड़कों से हटाने के लिए कोई प्रयास तक नहीं किए जा रहे हैं। अधिकारी किसी बड़ी दुर्घटना का इंतजार कर रहे हैं।नगर निगम धर्मशाला के वार्षिक बजट में इस बार लावारिस पशुओं के लिए बजट का कोई प्रावधान नहीं किया गया है। पशुपालन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जिला कांगड़ा में करीब साढ़े छह हजार लावारिश पशु सड़कों पर हैं, जो आए दिन हादसों का कारण बन रहे हैं।
नगर निगम धर्मशाला की ओर से संचालित सराह स्थित गोसदन की हालत भी काफी खस्ता है। वहां क्षमता से अधिक पशुओं को ठूंसा जा रहा है। इस वजह से कई पशु वहां घायल भी हो रहे हैं। गर्मियों के दिनों में पशुओं को पीने के लिए पर्याप्त पानी तक नहीं मिल पाता है।नगर निगम धर्मशाला की ओर से समय-समय पर सड़कों से पशुओं को सराह स्थित गोसदन पहुंचाया जाता है। गोसदन में अधिक पशु होने के बाद यहां से पशुओं को अब ज्वालामुखी स्थित गोसदन में भेजा जा रहा है। सड़क पर पशुओं को छोड़ने वाले के लिए जुर्माने का प्रावधान भी है लेकिन फिर भी लोग पशुओं को खुला छोड़ रहे हैं। अगर कोई व्यक्ति सड़क पर पशु छोड़ता है तो इसकी जानकारी नगर निगम को दें, आरोपी के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
0 Comments