सपना ठाकुर की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने तोगड़िया से वार्ता की
बिलासपुर,ब्यूरो रिपोर्ट
हिमाचल प्रदेश के दो दिवसीय प्रवास पर आए अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के संस्थापक प्रवीण भाई तोगड़िया मंगलवार शाम को सदर उपमंडल के पंजगाईं क्षेत्र के नातड़ा में कार्यकर्ताओं से मिले।
बीडीसी सदस्य सपना ठाकुर की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने तोगड़िया से वार्ता की।तोगड़िया ने कहा कि हिंदू समाज को एकजुटता और धार्मिक चेतना पर काम करना जरूरी है। आरक्षण नीति पर सवाल उठाते हुए कहा कि मुगलों से कहीं बेहतर अंग्रेज थे, जिन्होंने मुसलमानों को आरक्षण नहीं दिया, आज कई राज्यों में मुसलमानों को आरक्षण की श्रेणी में रखा जा रहा है। उन्होंने इसे सामाजिक संतुलन के लिए खतरा बताया। हिमाचल प्रदेश के हर गांव, शहर में हनुमान चालीसा केंद्र खोले जाएंगे। यह केंद्र हिंदू समाज को जोड़ने का माध्यम बनेंगे।
हिंदू मजबूत होगा तो देश भी मजबूत होगा।तोगड़िया ने पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हालिया हिंसा को लेकर गहरा रोष व्यक्त किया और जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग दोहराई। कहा कि देश में हिंदू आबादी में 7.8 प्रतिशत की गिरावट आई है, जबकि मुस्लिम आबादी में 43 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। आज देश के 66 जिले मुस्लिम बाहुल्य हो चुके हैं, यह चिंताजनक है। राम मंदिर निर्माण पर उन्होंने कहा कि अयोध्या में बना भव्य राम मंदिर 50 लाख राम भक्तों और कार सेवकों की तपस्या का फल है। उन्होंने काशी और मथुरा को अगला लक्ष्य बताते हुए कहा कि अब इन पवित्र स्थलों को भी मुक्त कराना आवश्यक है।
0 Comments