यहां छिपाए थे 1500 रुपये और डॉलर
बिलासपुर,ब्यूरो रिपोर्ट
शक्तिपीठ श्रीनयनादेवी मंदिर में चढ़ावे की राशि को चुराते हुए एक अस्थायी कर्मचारी पकड़ा गया। उसे चढ़ावे की गिनती के लिए विशेष रूप से नियुक्त किया गया था।
गणना के दौरान उसने चढ़ावे की राशि को लोअर के अंदर पहने नी कैप में छिपा लिया था, लेकिन उसकी यह हरकत एक अन्य कर्मचारी ने देख ली।मंदिर न्यास के लिपिक ने मामले की शिकायत स्थानीय पुलिस चौकी में दी। नयनादेवी मंदिर न्यास में लिपिक पद पर कार्यरत पुनीत कुमार ने बताया कि इन दिनों चैत्र नवरात्र में मंदिर में चढ़ावे के रूप में प्राप्त होने वाली राशि की गिनती के लिए ड्यूटी लगी है।
बुधवार सुबह गणना कार्य शुरू किया गया। गणना के लिए रखे अस्थायी कर्मचारी धर्मपाल निवासी चढ़ावा लोअर में छिपा लिया। उसकी इस हरकत को एक अन्य कर्मचारी ने देख लिया।उन्होंने वहां पर तैनात सुरक्षा कर्मचारी प्रीतम सिंह को इस बारे में बताया। सुरक्षा कर्मचारी ने धर्मपाल की तलाशी ली तो टांग पर लोअर के अंदर पहने नीकैप में छिपाकर रखे 500 रुपये के तीन नोट और 50-50 के दो ऑस्ट्रेलियन डॉलर बरामद हुए। इसके बाद गणना कक्ष में लगे सीसीटीवी रिकॉर्डिंग देखी गई। डीएसपी श्री नयनादेवी जी विक्रांत बोंसरा ने बताया कि मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
0 Comments