हिमाचल में उद्योगों को 40 से 70 पैसे प्रति यूनिट रात्रि सब्सिडी बंद कर दी गई
शिमला,ब्यूरो रिपोर्ट
हिमाचल प्रदेश उद्योगों को बिजली पर मिलने वाला रात्रि अनुदान बंद करने वाला पहला राज्य बन गया है। पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर सहित अन्य राज्यों में उद्योगों को रात्रि अनुदान मिल रहा है।
हिमाचल में उद्योगों को 40 से 70 पैसे प्रति यूनिट रात्रि सब्सिडी बंद कर दी गई है जिससे प्रदेश के उद्योग संचालक भड़क गए हैं। उद्योग संचालकों का कहना है कि प्रदेश में अनुदान बंद होने से लागत बढ़ गई है, अगर सरकार ने राहत नहीं दी तो उद्योग बंद करने और पलायन तक की नौबत आ सकती है।प्रदेश में एक अप्रैल से लागू बिजली की नई दरों में सरकार ने उद्योगों को दी जाने वाली रात्रि सब्सिडी बंद कर दी है। सरकार के इस फैसले से हिमाचल के मुकाबले पंजाब में बिजली सस्ती हो गई है। पंजाब में उद्योगों को रात्रि सब्सिडी करीब 1.20 रुपये प्रति यूनिट मिल रही है। सरकार के इस फैसले से प्रदेश के उद्योग संचालक खासे नाराज हैं।
उद्योग संचालकों का कहना है कि अगर बिजली सब्सिडी बहाल नहीं हुई तो अगले एक साल में कई उद्योग बंद हो जाएंगे या अन्य राज्यों में पलायन कर जाएंगे जिससे बड़े पैमाने पर रोजगार प्रभावित होगा और सरकार को मिलने वाले राजस्व में भी भारी गिरावट आएगी।उद्योगों के लिए बिजली सब्सिडी में सरकार लगातार कटौती कर रही है। रात्रि सब्सिडी बंद कर उद्योगों को सरकार ने बड़ा झटका दिया है। अगर रियायतें इसी तरह बंद की गईं तो उद्योग बंद करने या अन्य राज्यों में पलायन की नौबत आ जाएगी।बिजली सब्सिडी बहाल करने को लेकर उद्योग संचालक लगातार मांग उठा रहे हैं। रात्रि सब्सिडी बंद बहाल करने का भी आग्रह किया जा रहा है। इस मामले पर मुख्यमंत्री से निजी तौर पर आग्रह करूंगा। अंतिम फैसला मुख्यमंत्री लेंगे। 11 केवीए और 33 केवीए बिजली खपत वाले छोटे और मध्यम उद्योगों को भी 40 पैसे प्रति यूनिट अनुदान देने की मुख्यमंत्री से मांग उठाई जाएगी।
0 Comments