वक्फ बोर्ड कांग्रेस की करतूत, कानून से ऊपर बनाया
मंडी,ब्यूरो रिपोर्ट
वक्फ संशोधन बिल पर बाॅलीवुड अभिनेत्री एवं मंडी संसदीय क्षेत्र से सांसद कंगना रणौत ने कहा कि देश के लिए यह सौभाग्य का दिन है।
पीएम नरेंद्र मोदी हर जगह की सफाई कर रहे हैं, क्योंकि इतना ज्यादा भ्रष्टाचार और भूमि पर कब्जा है। यह जनता की जमीन है। क्या कानून के ऊपर कोई व्यक्ति, समुदाय, संस्था, धर्म हो सकता है, लेकिन वक्फ बोर्ड कांग्रेस की ऐसी करतूत थी, जिसे कानून से ऊपर बनाया गया था। यह बिल इसे कानून के दायरे में लाता है। वह शनिवार को मंडी में पत्रकारों से बातचीत कर रहीं थीं।इसके बाद मंडी सदर हलके के मझवाड़ में जनसंपर्क अभियान के दौरान जनसभा को संबोधित कर कंगना ने कांग्रेस पर निशाना साधा।
कहा कि कितने सालों से वक्फ बोर्ड से लोग पीड़ित थे। यह षड्यंत्र देश के खिलाफ रचा हुआ था। पहले ही देश के टुकड़े-टुकड़े हो गए थे। जब देश आजाद हुआ तो ऐसा कहा गया कि पाकिस्तान से यहां हिंदू आ जाएं और यहां से मुसलमान वहां चले जाएं।वहां से हिंदू आए तो जमीनें पाकिस्तान सरकार ने ले लीं। यहां के मुसलमानों ने जमीन वक्फ को दे दीं। जितना क्षेत्र पाकिस्तान का है, उतना क्षेत्र यहां लेकर बैठे हुए हैं। कहा कि वक्फ बोर्ड कहता है कि पूरा गांव मेरा है तो कांग्रेस ने इम्यूनिटी दी थी कि कानून भी पूछ न सके।
0 Comments