Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

राज्य चयन आयोग ने नई भर्ती परीक्षाओं की प्रक्रिया की शुरू

                                                      विभाग प्रमुख के डिजिटल सिग्नेचर भी होंगे अपलोड

हमीरपुर,ब्यूरो रिपोर्ट 

हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग ने नई भर्ती परीक्षाओं की प्रक्रिया शुरू कर दी है। ऑनलाइन माध्यम से कंप्यूटर टेस्ट बेस्ड (सीबीटी) से परीक्षाएं होंगी।

 ऐसे में आउटसोर्स एजेंसी की ओर से विभिन्न विभागों से भर्तियों की ऑनलाइन डिमांड को लेकर सिंगल विंडो सिस्टम के लिए डिजिटल सिग्नेचर की प्रक्रिया को पूरा करने का कार्य किया जा रहा है। इस योजना में प्रदेश सरकार के हर विभाग, बोर्ड और निगम प्रमुख के डिजिटल सिग्नेचर अपलोड करने का कार्य चल रहा है। विभागों को इसके लिए सिंगल विंडो सिस्टम का एक्सेस दिया गया है। यह कार्य अंतिम चरण में है।इसके लिए सिक्योरिटी के रूप में सीडेक को राज्य चयन आयोग की ओर से एक लाख रुपये की सिक्योरिटी भी जमा करवाई है। 


यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद विभागों से ऑनलाइन माध्यम से भर्तियों की मांग राज्य चयन आयोग को पहुंचेगी। खास बात यह है कि यह तमाम कार्य सिंगल विंडो सिस्टम के जरिये होंगे। भर्ती की डिमांड, अभ्यर्थियों की ओर से आवेदन से लेकर परीक्षा के आयोजन तक हर कार्य ऑनलाइन माध्यम से होगा। इस कड़ी में पहला कार्य भर्ती की डिमांड के लिए डिजिटल सिग्नेचर अपलोड करने का है। इस कार्य के बाद ही भर्तियों को आगे बढ़ाने का कार्य शुरू हो सकेगा। सिंगल विंडो और वन टाइम रजिस्ट्रेशन का कार्य अंतिम चरण में है।




Post a Comment

0 Comments

हि. प्र. कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर के अध्यापक संघ हपौटा की नई कार्यकारणी का गठन