वाहन को गिरतो यह देख चालक ने नीचे छलांग लगा दी
काँगड़ा,रिपोर्ट नेहा धीमान
दरंग के पास फोरलेन निर्माण कार्य के दौरान एक टिपर चालक की मौत हो गई। बताया जा रहा कि टिपर मिट्टी ढोने के कार्य में लगा था।
इस बीच जब रविवार रात को टिपर को चालक पीछे कर रहा था तो टिपर गिरने के कगार पर पहुंच गया। वाहन को गिरतो यह देख चालक ने नीचे छलांग लगा दी। गिरने से उसकों चोटें लगीं और उसकी मौत हो गई। चालक की पहचान संजय कुमार (43) निवासी गदियाड़ा (मैंझा) के रूप में हुई है। उधर, थाना प्रभारी गुरदेव सिंह ने कहा कि पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
0 Comments