आरोपी के भागने के प्रयास का यह वीडियो सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गया
हमीरपुर,ब्यूरो रिपोर्ट
हिमाचल प्रदेश के पुलिस थाना हमीरपुर के तहत पुरानी रंजिश के चलते आधी रात को घर में घुसकर बुजुर्ग की हत्या करने के प्रयास के आरोपी युवक ने सदर थाना से भागने का प्रयास किया है।
पुलिस की हिरासत से आरोपी के भागने के प्रयास का यह वीडियो सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गया है। आरोपी ने पहले शौचालय जाने का बहाना बनाया और जब पुलिसकर्मी उसे शौचालय ले गए तो उसने भागने का प्रयास किया। वह भागकर सड़क तक पहुंच गया लेकिन पुलिस जवानों ने उसे दबोच लिया।युवक के यूरिन के ड्रग टेस्टिंग की गई है, जिसमें सैंपल में सिंथेटिक ड्रग्स का पाया गया। ऐसे में यूरीन सैंपल के जांच के नमूने एफएसएल लैब भी भेजे गए हैं।
वारदात को अंजाम देने वाला एक आरोपी नाबालिग है, ऐसे में उसे बाल गृह सुधार में भेजा गया है। वहीं आरोपी 19 साल के केशव शर्मा के अदालत में गुरुवार को पेश किया गया है। अदालत ने आरोपी को तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा है जहां से उसने भागने के नाकाम कोशिश की है।मामले में एक आरोपी को अदालत में पेश किया गया था जिसे 3 दिन का पुलिस रिमांड मिला है जबकि आरोपी ने पुलिस थाना से भागने का नाकाम प्रयास किया है। दूसरे नाबालिग आरोपी को बाल गृह सुधार में भेजा गया है।
0 Comments