Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

मंत्री जगत नेगी का बयान शर्मनाक

                                                                 कांग्रेस पाकिस्तान की भाषा बोल रही

शिमला,ब्यूरो रिपोर्ट 

भाजपा के मुख्य प्रवक्ता राकेश जमवाल ने कहा कि राजस्व मंत्री जगत नेगी की ओर से सोमवार को दिए गए बयान से एक बार फिर साबित कर दिया कि कांग्रेस के नेताओं को न तो राष्ट्रहित की समझ है, न ही भारत की सुरक्षा नीति का सम्मान। 

जगत नेगी ने कहा कि पाकिस्तान के लोगों को वापस भेजना और पानी रोकना कोई बड़ी बात नहीं है।सोमवार को जारी प्रेस बयान में जमवाल ने कहा कि यह बयान सीधे-सीधे पाकिस्तान के सुर में सुर मिलाने जैसा है और देश के स्वाभिमान पर खुला हमला है। उन्होंने कहा कि जगत नेगी के इस बयान से यह साफ हो गया है कि कांग्रेस आज भी पाकिस्तान के प्रति नरम रवैया अपनाने वाली पार्टी है। अगर कांग्रेस में जरा भी देशभक्ति बाकी होती, तो ऐसे मंत्री को तुरंत मंत्रिमंडल से बाहर कर दिया जाता लेकिन कांग्रेस अब अपनी नापाक मानसिकता को उजागर करने से डरती नहीं है।उन्होंने कहा कि क्या यह वही पार्टी नहीं है जिसने हमेशा पाकिस्तान से दोस्ती की बात की?



जिसने 26/11 के हमले के बाद भी पाकिस्तान को सर्वाधिक प्रिय राष्ट्र का दर्जा देने की वकालत की थी? जमवाल ने कहा कि जगत नेगी का यह कहना कि मोदी बड़ी-बड़ी बातें करते हैं पर परिणाम नहीं निकलते, यह न केवल झूठ है, बल्कि हमारी सेना और सुरक्षाबलों के शौर्य का अपमान भी है। मोदी सरकार ने पाकिस्तान को हर मोर्चे पर घेरा है, और कांग्रेस के नेताओं को यह सब बर्दाश्त नहीं हो रहा। यह वही कांग्रेस है जो सत्ता में रहते हुए भी अपने दरवाजे पाकिस्तान के लिए खोले रखती है। उन्होंने कहा कि यदि कांग्रेस पार्टी में एक भी राष्ट्रभक्त सदस्य बाकी है, तो वह तुरंत इस देशद्रोही बयान पर कार्रवाई करें और जगत नेगी को उनके पद से हटा दें। कांग्रेस का यह असली चेहरा अब छुप नहीं सकता।



Post a Comment

0 Comments

सोलर पैनल की खरीद के लिए लोगों को ऋण देगा केसीसी बैंक