Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

खड्ड में जमीन का मलबा डालने से किसानों के खेत बरसात में हो जाएंगे ब@र्बाद

                                                         दरंग में हो रही जमीन की खरीद का विरोध

काँगड़ा,रिपोर्ट नेहा धीमान 

उपमंडल के सुलह विधानसभा क्षेत्र के दरंग, धोरन, घनेटा, परौर समेत अन्य इलाकों के लोगों ने एक धार्मिक संस्था की ओर से खरीदी जा रही जमीनों का विरोध किया है। 

आरोप है कि धार्मिक संस्था की ओर से खरीदी गई जमीन को बराबर करने के निकला मलबा खड्ड में फेंका गया है। इससे ताल खड्ड का बहाव किसानों की जमीनों की ओर मुडऩे लगा है। इससे गुस्साए लोगों ने संस्था के खिलाफ अपनी आक्रोश रैली निकाली। इसमें किसानों को भी संस्था को अपनी जमीन न बेचने के लिए जागरूक किया।उन्होंने किसानों से कहा कि वे अपनी जमीनें न बेचें। आने वाले दिनों में इलाके के लोगों को कई मूलभूत सु्विधाओं की समस्या आएगी, जिससे लोग आने वाले दिनों में परेशान होंगे। लोगों ने संस्था से भी आग्रह किया है कि वह जमीन खरीद कर अपना विस्तार न करे, ताकि किसानों को कोई हानि न पहुंचे। संस्था की ओर से किसानों को ज्यादा पैसे देकर जमीन खरीदी जा रही है। इससे कई लोग परेशान हैं। लोगों का आरोप है कि संस्था ऐसे ही पैसे देकर किसानों की जमीन खरीदती रही तो यहां के लोगों को मूलभूत सुविधाएं जीरो हो जाएंगी।


लोगों का कहना था कि किसी संस्था को अपने बड़े धार्मिक समारोह की जरूरत है तो वह पालमपुर कृषि विवि या धर्मशाला पुलिस मैदान में भी कर सकती है, लेकिन यहां के किसानों की जमीनों को न खरीदा जाए। रैली में लोगों ने स्थानीय किसानों को भी जागरूक किया कि वे अपनी जमीनें संस्था को न बेचें। घनेटा की प्रधान सीमा कुमारी, धोरन के सुखदेव मसंद, बीडीसी सदस्य पवन कपूर, उपप्रधान घनेटा रणवीर खरवाल, पूर्व प्रधान घनेटा गीता चाड़क पूर्व उपप्रधान सुरेंद्र कुमार, कर्नल निहाल सिंह चाड़क, रिटायर डीएसपी अशोक राणा, रिटायर कैप्टन प्रीतम सिंह राणा ने कहा कि संस्था की ओर से खरीदी जमीनों का मलवा खड्ड में फेंका जा रहा है और खड्ड के बहाव किसानों की जमीनों को ओर मुडऩे लगा है। इससे आने वाली बरसात में किसानों की जमीन में भारी भूस्खलन होने से जमीन सारी पानी में बह जाएगी। उन्होंने संस्था से कहा कि वे यहां पर किसानों की जमीनें खरीदना बंद करें। साथ ही किसानों से भी कहा कि वह अपनी जमीनें न बचें।




 

Post a Comment

0 Comments

आखिर कैसे बाप-बेटे की लड़ाई में पडोसी की गई जा@न,जानिए