अस्पतालों की पर्ची पर शुल्क लगाने तक पहुंचा शौचालय पर शुल्क लगाने का सिलसिला
शिमला,ब्यूरो रिपोर्ट
पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री महोदय प्रचार 'सुख की सरकार' का करते हैं और काम शुल्क लगाने का करते हैं। शौचालय पर शुल्क लगाने का सिलसिला अब अस्पतालों की पर्ची पर शुल्क लगाने तक पहुंच गया है।
जनमंच जैसे लोकप्रिय कार्यक्रम को बंद कर कांग्रेस सरकार ने सत्ता में आते ही जनता के दुःख दर्द सुनने ही बंद कर दिये हैं। शिमला के दूरदराज कुपवी में जंगल पार्टी करने गए मुख्यमंत्री वहां जंगली मुर्गा कांड के बाद हुई फजीहत से शायद सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम भूल ही गए हैं। पिछले कई माह से एक भी ऐसा कार्यक्रम नहीं हुआ है।पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने चंबा जिला के अपने दौरे के दौरान भटियात में जनसभा को संबोधित करते हुए ये तंज कसा और कहा कि व्यवस्था परिवर्तन का नारा देने वाली इस सरकार के पास जन समस्याओं को सुनने का भी समय नहीं है। मुख्यमंत्री सिर्फ इसी जुगाड़ में लगे रहते हैं कि कैसे जनता पर टैक्स थोपा जाए और कैसे अपनी तिज़ोरी भरी जाए। आज हालात ये हो गए हैं कि मुख्यमंत्री को जैसे टैक्स लगाने का शौक चढ़ा हुआ है। बिजली बिल में मिल्क सेस, हमने माफ किए, लेकिन इन्होंने पानी के बिल लेने शुरू किए, डीजल पर टैक्स, जमीन पर टैक्स बढ़ाया जा रहा है। अब तो हद ही हो गई थी कि आपके टॉयलेट पर भी टैक्स ये सरकार वसूलने जा रही थी।
हमने विरोध शुरू किया तो फैसला पलटना पड़ा।जयराम ठाकुर ने कहा कि अब बस में आप एक कदम ही रखेंगे तो दस रुपये आपको देने ही होंगे जबकि हमने महिलाओं को आधा किराया किया है। पांच साल हमने एक पैसा नहीं बढ़ाया। हमने आयुष्मान, हिम केअर और सहारा जैसी योजनाएं स्वास्थ्य क्षेत्र में लाई ताकि लोगों को मुफ्त इलाज सुविधा मिल सके लेकिन अब देखिए इनके हाल ऐसे हैं कि ये अब आपसे पर्ची के भी दस रूपये बसूलने जा रहे हैं। बिना सोचे समझे फैसले लिये जा रहे हैं। हमने जनमंच में जनता की समस्याओं को सुनने के लिये कार्यक्रम किये और दाल रोटी गरीबों को खिलाई और वही रोटी हमारे अधिकारियों और नेताओं ने भी खाई लेकिन इन्होंने तो जंगल पार्टी कर जंगली मुर्गे परोसे जो मारना कानूनन अपराध है और तीन साल की सजा का प्रावधान है।जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी आज गुजरात में अपने अस्तित्व को बचाने के लिए मंथन कर रही है।
जिन्होंने चालीस वर्षों तक देश पर राज किया आज वो ढूंढे नहीं मिल रहे हैं। आज भाजपा दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है जिसके कभी मात्र दो सांसद थे। अटल और आडवाणी जी ने विचार की लड़ाई के लिए संघर्ष किया और आज हम लगातार तीसरी बार सत्ता में हैं। हमारी लड़ाई सत्ता के लिये नहीं रही हम सेवा के लिए आये थे। आज कांग्रेस की हालत ये हो गई है कि उनको समझ ही नहीं आ रहा है आखिरी कहाँ से शुरू करें और कैसे शुरू करें । उन्होंने मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू को भी आड़े हाथ लेते हुए कहा कि वे सिर्फ राजनीतिक लाभ के लिए बेतुकी बातें करते हैं। कहते हैं कि भाजपा में पांच धड़े हैं लेकिन अपनी पार्टी की हालत उन्हें दिख नहीं रही है। मुख्यमंत्री हमारी पार्टी की चिंता करना छोड़ें और अपनी पार्टी पर ध्यान दें।
0 Comments