हमले की ऑल हिमाचल होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन ने कड़ी निंदा की
शिमला,ब्यूरो रिपोर्ट
लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा है कि धर्म पूछ कर निहत्थों को मारना युद्ध से कम नहीं है। लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री को पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देना चाहिए।
हम इस मामले में साथ हैं। इधर, पहलगाम में सैलानियों पर किए गए कायराना आतंकी हमले की ऑल हिमाचल होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन ने कड़ी निंदा की है। एसोसिएशन के अध्यक्ष गजेंद्र चंद ठाकुर ने आतंकी हमले में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति हिमाचल के पर्यटन कारोबारियों की ओर से संवदेनाएं व्यक्त की हैं।सर्व देवता सेवा समिति मंडी ने पहलगाम में आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की है। समिति का कहना है कि घूमने आए पर्यटकों पर जिस तरह से गोलियां चलाई गईं, वहा निंदनीय है। देव समाज इस का कड़ा विरोध करता है।
देवता समिति ने केंद्र सरकार से अपील की है कि आतंकियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की वारदात न हो।भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष बिलाल शाह ने कहा कि आतंकवाद को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और जिस प्रकार से इस घटना को अंजाम दिया गया है। इससे स्पष्ट नजर आ रहा है की अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी संगठनों को जम्मू-कश्मीर फलता-फूलता अच्छा नहीं दिख रहा है। जम्मू-कश्मीर में व्यापार बढ़ रहा था और पर्यटक भी बढ़ रहा था। शायद यह आतंकवादियों से हजम नहीं हुआ। यह सोच केवल मात्र अंतरराष्ट्रीय वामपंथियों की हो सकती है और इस सोच को भाजपा का नेतृत्व कड़ा जवाब देगा।
0 Comments