बर्फबारी के बाद घाटी में कई क्षेत्र ठंड की चपेट में
शिमला,ब्यूरो रिपोर्ट
हिमाचल प्रदेश के मैदानी जिला जहां गर्मी से तपने लगे हैं, वहीं वीरवार को रोहतांग दर्रा सहित लाहौल की चोटियों पर हल्की बर्फबारी हुई। बर्फबारी के बाद घाटी में कई क्षेत्र ठंड की चपेट में आ गए हैं।
बुधवार रात को उच्च पर्वतीय क्षेत्र कुकुमसेरी में न्यूनतम पारा माइनस और केलांग में शून्य के करीब रिकॉर्ड हुआ है। शुक्रवार से प्रदेश के सभी क्षेत्रों में मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है। आठ और नौ अप्रैल को मौसम में फिर बदलाव आने की संभावना है। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में इन दो दिनों के दौरान बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान है।वीरवार को ऊंचाई वाले क्षेत्रों में मौसम खराब बना रहने के पूर्वानुमान के बीच जनजातीय इलाकों में दोपहर बाद हल्की बर्फबारी हुई। रोहतांग दर्रा समेत ड्रिल्बू पीक, घेपन पीक के साथ कुंजम दर्रा में हल्की बर्फबारी हुई। ठंड के कारण घाटी में घरों में एक बार फिर तंदूर जलने शुरू हो गए। हल्की बर्फबारी के कारण मनाली-लेह और सिस्सू-रोहतांग सड़क बहाली में जुटे बीआरओ की टीम को ठंड का समाना करना पड़ रहा है।
उपायुक्त राहुल कुमार ने कहा कि खराब मौसम के बावजूद सीमा सड़क संगठन मनाली लेह और ग्रांफू-समदो सड़क बहाली में जुटा हुआ है। उधर, ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर और कांगड़ा में अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस पार हो गया है। शिमला, मनाली, डलहौजी, कसौली और धर्मशाला में भी गर्मी का असर बढ़ने लगा है। वीरवार को राजधानी शिमला में दोपहर के समय हल्के बादल छाए लेकिन कुछ देर में ही छंट भी गए। प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में भी मौसम साफ रहा।मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने आठ और नौ अप्रैल को चंबा, कुल्लू, कांगड़ा, लाहौल-स्पीति और किन्नौर जिले में अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश-बर्फबारी की संभावना जताई है। प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में नौ अप्रैल तक मौसम शुष्क बना रहने की संभावना है।
0 Comments