Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

रेनबो के जिम्नास्ट सीनियर व जूनियर आर्टिस्टिक जिम्नास्टिक चैंपियनशिप में लेंगे भाग

                           प्रतियोगिता 25 अप्रैल से 3 मई ,2025 तक पुणे (महाराष्ट्र) में आयोजित होगी 

नगरोटा,रिपोर्ट नेहा धीमान 

रेनबो इंटरनेशनल स्कूल नगरोटा बगवॉं के सात छात्र व छात्राएं सीनियर व जूनियर आर्टिस्टिक चैंपियनशिप में भाग लेकर अपनी -अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।

उक्त प्रतियोगिता 25 अप्रैल ,2025 से 3 मई ,2025 तक पुणे (महाराष्ट्र) में आयोजित होगी ।जिसमें रेनबो स्कूल के सीनियर वर्ग में केशव परमार  व लक्ष्य मैहरा, जूनियर वर्ग में अक्षित मसंद  पारिन शर्मा व वैदिक कश्यप तथा लड़कियों के जूनियर वर्ग में आरोही कोंडल व जीनल  कपूर भाग लेंगे। 


स्कूल के प्रधानाचार्य डॉक्टर छवि कश्यप ने इन होनहार जिम्नास्टों को हार्दिक शुभकामनाऍं दी तथा कहा कि पूरा स्कूल व प्रदेश हमारे प्रतिभाशाली जिम्नास्टों के पीछे खड़ा है और राष्ट्रीय स्तर पर उनके कौशल का उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर उनकी सफलता की कामना करता है , साथ ही उन्होंने जिम्नास्टिक कोच अजय राज को भी शुभकामनाऍं दी।




Post a Comment

0 Comments

पुलिस ने पिकअप जीप से देसी शराब की 100 पेटियां पकड़ी