हिमाचल में तीन दिन गर्म हवाएं चलने का अलर्ट
शिमला,ब्यूरो रिपोर्ट
हिमाचल प्रदेश के कई भागों में तापमान चढ़ने के आसार हैं। माैसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार अगले चार दिनों के दौरान राज्य के कई हिस्सों में अधिकतम तापमान में धीरे-धीरे 2-3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की संभावना है।
राज्य के कांगड़ा, कुल्लू, मंडी व सोलन जिले में 5 से 7 अप्रैल को अलग-अलग स्थानों पर गर्म हवाएं चलने का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान धूप खिलने से तापमान में और बढ़ोतरी होने से गर्मी पसीना छुड़ाएगी। ऊना में अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है। इस सीजन में प्रदेश भर में यह सबसे अधिक पारा रिकॉर्ड हुआ।
उधर, 8 और 10 अप्रैल को चंबा, कुल्लू, कांगड़ा, लाहाैल-स्पीति और किन्नौर जिले में एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश-बर्फबारी की संभावना है। 9 अप्रैल को चंबा, कुल्लू, कांगड़ा, लाहाैल-स्पीति और किन्नौर में कुछ स्थानों पर और शिमला और मंडी में एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश-बर्फबारी की संभावना है। सप्ताह के शेष दिनों में राज्य में मुख्य रूप से शुष्क मौसम रहने की संभावना है।
0 Comments