Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

एक शादी की खुशियों के बीच क्या हुआ हाद@सा

                                              बेटे की शादी में डीजे पर नाच रहे पिता की हुई अचानक मौत

बिलासपुर,ब्यूरो रिपोर्ट 

उपतहसील भराड़ी की पंतेहड़ा पंचायत के पट्टा रणौतां गांव में एक शादी की खुशियों के बीच ऐसा हादसा हुअ, जिसने परिवार के साथ पूरे गांव को सदमे में डाल दिया।

शुक्रवार शाम को पट्टा रणोतां गांव के निवासी जगत राम (55) के बड़े बेटे की शादी समारोह धूमधाम से चल रहा था। घर में मेहमानों का आना-जाना लगा हुआ था। डीजे की धुन पर लोग नाच गा रहे थे और हर ओर खुशी का माहौल था, लेकिन शनिवार तड़के बारात रवाना होने से पहले ही जश्न को मातम में बदल दिया।शुक्रवार शाम को शादी की रस्मों के बाद घर में डीजे का कार्यक्रम चल रहा था। रिश्तेदार, गांव के लोग और परिजन सब खुशी मना रहे थे। इसी दौरान रात करीब 11:30 बजे दूल्हे के पिता जगत राम भी डीजे पर नाचते हुए जश्न में शामिल हुए। नाचते-नाचते उन्हें अचानक पेट और छाती में तेज दर्द उठा। परिजन उन्हें तुरंत भराड़ी अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो चुकी थी। अस्पताल पहुंचने से पहले ही जगतराम की मौत होने की सूरत में नियमों के तहत चिकित्सकों ने पुलिस को सूचित किया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अस्पताल पहुंची।


थाना भराड़ी के प्रभारी अनूप कुमार ने बताया कि अस्पताल पहुंचने पर कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए घुमारवी अस्पताल भेजा गया। पोस्टमार्टम के बाद शव शनिवार को परिजनों को सौंप दिया गया। चिकित्सकों की रिपोर्ट के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा। जगत राम के दो बेटे हैं। बड़े बेटे की शादी की तैयारियां कई दिनों से चल रही थीं। शनिवार सुबह बारात निकलनी थी, लेकिन अचानक हुए इस हादसे के कारण माहौल पूरी तरह गमगीन हो गया। परिजनों की सहमति से और सामाजिक रीति-रिवाजों को ध्यान में रखते हुए सीमित लोगों के साथ दूल्हा बारात लेकर गया, जहां शादी की रस्में पूरी की गईं।हालांकि, दुखद परिस्थिति के कारण दुल्हन को फिलहाल ससुराल नहीं लाया गया। शोकाकुल परिवार में छोटे बेटे ने अपने पिता जगत राम को मुखाग्नि दी। पूरे गांव में इस घटना से शोक की लहर दौड़ गई है। जो घर कल तक रोशनी और हंसी-खुशी से भरा था, आज वहां मातम पसरा है। पंचायत प्रतिनिधियों सहित गांव के लोगों और रिश्तेदारों ने परिवार के प्रति दुख व्यक्त किया है।




Post a Comment

0 Comments

लद्दाख से हिमाचल को जोड़ेगी क्याटो-कोरजोक सड़क