Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

मनाली को लेह-लद्दाख की जांस्कर घाटी से जोड़ने वाला शिंकुला दर्रा बहाल

                                                          बीआरओ ने दर्रे से हटाई 15 से 20 फीट बर्फ

लाहौल-स्पीति,ब्यूरो रिपोर्ट 

मनाली को लेह-लद्दाख की जांस्कर घाटी से जोड़ने वाला शिंकुला दर्रा बहाल हो गया है, जिससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। 

समुद्रतल से 16,580 फीट की ऊंचाई पर स्थित शिंकुला दर्रा से होकर गुजरने वाली दारचा-पदम-नीमू सड़क से सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) ने बर्फ को हटा दिया है। हालांकि यह मार्ग अभी वाहनों के लिए आधिकारिक तौर पर नहीं खुला है। बताया जा रहा है कि बीआरओ इसी सप्ताह दारचा-शिंकुला दर्रा से होकर लेह के लिए वाहनों को हरी झंडी दे सकता है।बर्फबारी के कारण 20 फरवरी को शिंकुला दर्रा से वाहनों की आवाजाही बंद हो गई थी। लेकिन बीआरओ ने इससे पहले ही शिंकुला दर्रा को आधिकारिक तौर पर ट्रैफिक के लिए दर्रा बंद कर दिया था। 


अब ठीक एक माह 11 दिन बाद इस माह को फिर बहाल कर दिया गया है। सरचू होकर मनाली-लेह सड़क के बजाय फिलहाल पर्यटक अब वाया जांस्कर होकर लेह पहुंच सकेंगे। शिंकुला दर्रा बहाल होने के साथ लेह, जांस्कर के साथ लाहौल में भी पर्यटन कारोबार ने तेजी आएगी। दरअसल, लद्दाख की तरफ निकलने वाले अधिकतर सैलानी एक दिन लाहौल के केलांग और जिस्पा ठहरते हैं। इससे घाटी में पर्यटन कारोबार को गति मिलती है।दारचा-बारालाचा-सरचू होकर मनाली-लेह सामरिक सड़क खुलने में अभी समय लगेगा। लिहाजा, अब सैलानी लद्दाख की तरफ जाने के लिए दारचा-पदम-नीमू सड़क मार्ग से लेह का रुख करेंगे।

पर्यटन कारोबारियों को उम्मीद है कि शिंकुला दर्रा खुलने के बाद लाहौल में भी पर्यटकों की आवाजाही बढ़ेगी। पर्यटन कारोबारी रिंचेन, दोरजे, टशी, तेंजिन, छेरिंग अंगचु ने कहा कि जो पर्यटक लद्दाख की तरफ निकलेंगे, उनमें अधिकांश एक दिन लाहौल में ठहरते हैं।बीआरओ के एक अधिकारी ने बताया कि शिंकुला दर्रा से बर्फ हटा लिया गया है। लेकिन अभी वाहनों की आवाजाही शुरू नहीं हुई है। योजक परियोजना से अनुमति मिलने के बाद जल्द ही आधिकारिक तौर पर शिंकुला दर्रा को वाहनों के लिए खोला जाएगा।


Post a Comment

0 Comments

हि. प्र. कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर के अध्यापक संघ हपौटा की नई कार्यकारणी का गठन