Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

शतरंज में हिमाचल की टीम ओवरऑल विजेता

                                               बास्केटबाल में असम व योग में केरल का दबदबा

काँगड़ा,रिपोर्ट नेहा धीमान 

राष्ट्रीय मास्टर खेलों के पांचवें दिन योग, टेबल टेनिस और जूडो समेत कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। योग में केरल और असम के प्रतिभागियों ने बहुत ही खूबसूरती से विभिन्न योगासनों को करके दिखाया।

योग में विभिन्न वर्गों में 30 से लेकर 75 वर्ष तक के 42 महिला और पुरुष प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इसमें खास बात यह भी रही केरल के योग स्कूलों से करीब 30 खिलाड़ियों ने भाग लिया। इनमें 25 महिलाएं मुस्लिम समुदाय से रही और खुद को योग में शामिल होने पर गर्व महसूस कर रही थीं। असम की मोमिता ने अपना खूबसूरत प्रदर्शन करके सबका मन मोह लिया।मोमिता असम ने योगासन का स्कूल चलाती हैं और योग जैसी भारतीय पुरातन विधा को जीवन के लिए बेहतर मानती हैं। केरल की जरीना ने भी अपने खूबसूरत प्रदर्शन से दर्शकों का मन मोह लिया। योग में सबसे ज्यादा गोल्ड मेडल केरल की महिला टीम में प्राप्त किए जबकि दूसरे नंबर पर असम की टीम रही। 


इसके अलावा योगासन प्रतियोगिता में महिला वर्ग की 55 प्लस में केरल की जरीना ने स्वर्ण, बसंथा ने रजत और इंदुलेखा ने कांस्य पदक जीता। 50 प्लस आयु वर्ग में भी केरल ऊषा नायर ने स्वर्ण, विजी जॉन ने रजत और नसीम ने कांस्य पदक जीता। 45 प्लस आयु वर्ग में असम की मोनिका ने स्वर्ण, केरल की सुनीता ने रजत जीता। 40 प्लस आयु वर्ग में केरल की सिमथा ने स्वर्ण और प्रासीथा ने रजत पदक जीता।पुरुष की बॉस्केटबाल प्रतियोगिता के 30 प्लस आयु वर्ग में हरियाणा की टीम विजेता और हिमाचल की टीम उपविजेता रही। जबकि महिला वर्ग में महाराष्ट्र विजेता और हरियाणा की टीम उपविजेता रही। 

35 प्लस आयु वर्ग में जम्मू की पुरुष टीम विजेता और केरल की टीम उपविजेता रही। महिला वर्ग में महाराष्ट्र विजेता और हिमाचल की टीम उपविजेता रही। 40 प्लस आयु वर्ग के पुरुष वर्ग में केरल विजेता और जेएंडके उपविजेता रही। जबकि महिला वर्ग में जम्मू कश्मीर की टीम विजेता रही। पुरुष 45 प्लस आयु वर्ग में हरियाणा विजेता और केरल की टीम उपविजेता रही। जबकि महिला वर्ग में असम की टीम ने स्वर्ण पदक जीता। 50 प्लस में पंजाब के पुरुषों की टीम विजेता और हरियाणा की टीम उपविजेता रही। जबकि महिला वर्ग में महाराष्ट्र की टीम विजेता रही। वहीं, शतरंज प्रतियोगिता में हिमाचल की टीम ने सबसे अधिक पदक जीतकर ओवरऑल का खिताब जीता।



Post a Comment

0 Comments

पुलिस ने पिकअप जीप से देसी शराब की 100 पेटियां पकड़ी