युवती बाजार में पहुंची और सड़क पर चिपकाए गए पोस्टरों को हटाने लगी
काँगड़ा,रिपोर्ट नेहा धीमान
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के विरोध में पूरे देश में पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन हो रहे हैं।
इसी क्रम में रविवार को धर्मशाला के कोतवाली बाजार में स्थानीय लोगों और व्यापारियों ने पाकिस्तान विरोधी नारे और आतंकी देश पाकिस्तान लिखे पोस्टर सड़क और दुकानों के बाहर चिपकाए। हालांकि, विरोध उस समय बढ़ गया जब एक अज्ञात युवती बाजार में पहुंची और सड़क पर चिपकाए गए पोस्टरों को हटाने लगी।युवती की इस कार्रवाई से स्थानीय लोग और दुकानदार भड़क गए और उन्होंने युवती से पूछताछ शुरू कर दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवती का कहना था कि उसे ये पोस्टर बुरे लग रहे थे, जिसके चलते वह उन्हें हटा रही थी। विवाद उस समय और बढ़ गया जब मौके पर उपस्थित महिलाओं ने भी युवती की हरकत का विरोध किया और जमकर खरी-खोटी सुनाई।
भीड़ ने युवती से उसकी पहचान पूछी लेकिन उसने कोई जानकारी साझा नहीं की। विवाद को बढ़ता देख युवती ने वही पोस्टर फिर से सड़क पर चिपका दिए, जिसके बाद उसे जाने दिया गया।स्थानीय लोगों ने पाकिस्तान के खिलाफ अपनी भावना प्रकट करते हुए पोस्टर लगाए थे। युवती उन्हें हटाने लगी तो लोगों ने इसका विरोध किया। युवती ने पोस्टर दोबारा चिपकाए और फिर वहां से चली गई।युवती की पहचान स्पष्ट नहीं हो पाई है, हालांकि बताया जा रहा है कि वह खनियारा रोड क्षेत्र की निवासी हो सकती है। फिलहाल, इस घटना को लेकर पुलिस में कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं की गई है।
0 Comments