डमी एडमिशन की शिकायतें बोर्ड प्रबंधन को मिली
शिमला,ब्यूरो रिपोर्ट
हिमाचल प्रदेश के कई स्कूलों में डमी एडमिशन लेने का खेल चल रहा है। बच्चे की एडमिशन स्कूल में दर्शाई जा रही है, जबकि वह कोचिंग सेंटरों में कोचिंग ले रहे हैं।
इस डमी एडमिशन की शिकायतें बोर्ड प्रबंधन को मिल रही हैं, जिसके बाद बोर्ड प्रबंधन भी अलर्ट हो गया। डमी एडमिशन देने वाले स्कूलों की मान्यता रद्द करने की योजना बना रहा है। वहीं, इस डमी एडमिशन को लेकर सीबीएसई भी स्कूलों में जांच पड़ताल कर रहा है। जानकारी के अनुसार हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड प्रबंधन को बोर्ड कार्यालय में फोन और अन्य माध्यमों से शिकायतें मिल रही हैं कि प्रदेश के कुछ संस्थानों में छात्र-छात्राओं को डमी एडमिशन करवाई जा रही है।छात्र-छात्रा ने दाखिला किसी शिक्षण संस्थान में लिया होता है, जबकि वह उसी समय अन्य स्थान पर कोचिंग सेंटर में कोचिंग ले रहा होता है। ऐसे मामलों में सीबीएसई बोर्ड उनसे संबद्धता प्राप्त शिक्षण संस्थानों की इस संदर्भ में जांच कर रहा है।
जांच में यह पाया गया कि संस्थानों की ओर से डमी एडमिशन करवाई गई है तो संस्थानों की संबद्धता रद्द कर दी जाएगी। स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव डॉ. मेजर विशाल शर्मा ने बोर्ड से संबद्धता प्राप्त समस्त निजी शिक्षण संस्थानों से आग्रह किया है कि वे अपने संस्थान में किसी भी विद्यार्थी को डमी एडमिशन न दें और संबद्धता रेगुलेशन में निर्धारित नियमानुसार ही संस्थान का संचालन करें। बोर्ड ने निर्णय लिया है कि बोर्ड प्रबंंधन भी निजी शिक्षण संस्थानों का औचक निरीक्षण करेगा और यदि इस दौरान किसी संस्थान में डमी एडमिशन पाई जाती है तो संबद्धता को वापस ले लिया जाएगा।
0 Comments