Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

मलाहत में सूखी झाड़ियों और लाल सिंगी में तूड़ी में लगी आग

                                                पंडोगा में 200 कनाल भूमि पर गेहूं ही फसल जलकर राख

शिमला,ब्यूरो रिपोर्ट 

गर्मी के मौसम की शुरुआत में जिले में आग लगने के घटनाएं बढ़ने लगी हैं। शुक्रवार को हरोली उपमंडल के तहत पंडोगा में करीब 200 कनाल भूमि पर गेहूं की फसल आग की चपेट में आ गई। 

किसानों ने बताया कि उनका करीब सात लाख का नुकसान हुआ है। किसानों की मेहनत चंद मिनटों में जलकर राख हो गई। आग उस समय लगी जब किसानों की ओर से गेहूं की कटाई के लिए कंबाइन को खेतों में चलाया जा रहा था। इस दौरान खेतों के ऊपर से गुजर रही बिजली की तार में शार्ट सर्किट हुआ। तार टूटकर खेत में गिर गया। इससे गेहूं की फसल में आग भड़क गई। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना दमकल विभाग को दी गई। इसके अलावा अपने स्तर पर भी आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन सूखी फसल में लगी आग इतनी तेजी से फैली की देखते ही देखते कई खेत इसके चपेट में आ गए। इस दौरान अग्निशमन विभाग ने मौके पर पहुंच कर साथ लगते अन्य खेतों की फसलों को कड़ी मशक्कत के बाद बचाया। 


200 कनाल के करीब भूमि पर लगी फसल पूरी तरह से जलकर राख हो गई है। इससे किसानों को काफी नुकसान पहुंचा है। दूसरे मामले में ऊना के साथ लगते मलाहत में सूखी झाड़ियों में आग लग गई। इस घटना की सूचना मिलने पर अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और समय रहते आग पर काबू पाया। तीसरे मामले में लाल सिंगी स्थित खेत में रखी तूड़ी में आग लग गई। इस घटना में करीब 3000 रुपये के नुकसान का आकलन किया गया है। जिले में इससे पहले भी कई स्थानों पर गेहूं की फसल आग की चपेट में आने से राख हो चुकी है। इससे किसानों की कई माह की मेहनत पर पानी फिर गया है।

अंब के कटौहड़ खुर्द वार्ड नंबर पांच पक्का परोह के शनि मंदिर के समीप खेतों में मंगलवार दोपहर करीब 12. 30 बजे अचानक आग लग गई। इससे सुरेश कुमार पुत्र जगदीश राम निवासी कटौहड़ खुर्द की लगभग चार कनाल गेहूं की खड़ी फसल जलकर पूरी तरह राख हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आग खेत के साथ लगते बेले से शुरू हुई। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि कुछ ही मिनटों में आग खेत तक पहुंच गई और पूरी फसल चपेट में आ गई। ग्रामीणों और अग्निशमन कर्मियों ने मिलकर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक काफी नुकसान हो चुका था।आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है। प्रशासन को सूचित कर दिया गया है और नुकसान का आकलन किया जा रहा है।



Post a Comment

0 Comments

प्रदर्शन में शामिल शिक्षकों का एक दिन का वेतन कटेगा