Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

शिमला समेत चार जिलों में भारी ओलावृष्टि

                         प्रदेश में खराब मौसम के बीच ऊना जिले में पारा 40 डिग्री के पास पहुंच गया

शिमला,ब्यूरो रिपोर्ट 

हिमाचल के चार जिलों शिमला, मंडी, कुल्लू और सिरमौर में वीरवार को बारिश और भारी ओलावृष्टि हुई। कुल्लू और लाहौल-स्पीति जिले की चोटियों पर बर्फबारी हुई। 

पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से मौसम में आए बदलाव से अप्रैल में गर्मी से थोड़ी राहत मिली है। ओलावृष्टि से सेब, प्लम, नाशपाती समेत अन्य फसलों को आंशिक नुकसान हुआ है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने शुक्रवार को भी प्रदेश के आठ जिलों के अधिकांश क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी का येलो और अंधड़ का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। उधर, प्रदेश में खराब मौसम के बीच ऊना जिले में पारा 40 डिग्री के पास पहुंच गया है। ऊना में बारिश न होने से लोगों को गर्मी से राहत नहीं मिली है। दोपहर को लोग सिर कपड़े से ढंककर घर से निकल रहे हैं।वीरवार को सुबह से प्रदेश के कई क्षेत्रों में हल्के बादल छाए रहे। शिमला में शाम करीब छह बजे जोरदार बारिश और भारी ओलावृष्टि हुई। ओलावृष्टि से शहर की सड़कें सफेद हो गईं। 

शहर के मौसम में बारिश होने से कुछ ठंडक भी हो गई है। राजधानी शिमला सहित चौपाल, कुपवी, ननखड़ी, सिरमौर के कोटीबोंच, मंडी के सिराज में, कुल्लू के पतलीकूहल, सैंज और मणिकर्ण में ओलावृष्टि हुई है। इससे सेब के साथ प्लम, नाशपाती, गेहूं, मटर और जौ की खेती को नुकसान हुआ है। मणिकर्ण, ऊझी घाटी, बंजार के रंबी, सैंज के ऊपरी इलाकों में भी शाम को बारिश भी हुई। लाहौल-स्पीति की चोटियों पर हिमपात हुआ। जिला मुख्यालय केलांग सहित पूरी घाटी में बारिश से मौसम सुहाना हो गया है।मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार अगले 12 घंटों में आठ जिलों चंबा, कांगड़ा, किन्नौर, कुल्लू, लाहौल-स्पीति, मंडी, शिमला, सिरमौर जिलों में कहीं-कहीं पर बिजली चमकने के साथ बारिश और ओलावृष्टि होने की संभावना है। 


चंबा, कांगड़ा और कुल्लू में अंधड़ चलने का ऑरेंज अलर्ट है। 11 अप्रैल को चंबा, कांगड़ा, कुल्लू और लाहौल-स्पीति के ऊंचे इलाकों में कई स्थानों पर बर्फबारी और मंडी, शिमला, सिरमौर, सोलन में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना है। 12 अप्रैल को लाहौल-स्पीति, चंबा, कुल्लू और कांगड़ा जिलों के ऊंचे इलाकों में अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश-बर्फबारी हो सकती है। सप्ताह के शेष दिनों में राज्य में मुख्य रूप से शुष्क मौसम रहने की संभावना है। 13 अप्रैल से पूरे प्रदेश में माैसम साफ रहने के आसार हैं। उधर, ऊना में अप्रैल के शुरुआती दिनों में ही अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया है। वीरवार को अधिकतम तापमान करीब 38 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।



Post a Comment

0 Comments

एनएच अथॉरिटी ने दोनों तरफ लगाए चेतावनी बोर्ड