Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

मंडी मध्यस्थता योजना में एचपीएमसी सेब खरीद बढ़ाएगा

                                          निजी हाथों में जाएंगे सीए स्टोर,एचपीएमसी बीओडी बैठक में फैसला

शिमला,ब्यूरो रिपोर्ट 

मंडी मध्यस्थता योजना में एचपीएमसी सेब खरीद बढ़ाएगा। अमेजन पर एचपीएमसी के एप्पल जूस कंसन्ट्रेट और एप्पल सिडार विनेगर को 4.5 रेटिंग के साथ प्रीमियम प्रोडक्ट में शामिल किया गया है। 

सेब खरीद बढ़ने से प्रदेश के बागवानों को लाभ होगा। एचपीएमसी के निदेशक मंडल की बैठक में यह निर्णय लिया गया है। इसके अलावा निगम के 13 सीए स्टोर और ग्रेडिंग हाउस निजी हाथों में सौंपने का फैसला लिया गया है। इनके संचालन का किराया भी निजी संचालक ही तय करेंगे। एचपीएमसी के नो एडिड शुगर एप्पल जूस को लेकर देश भर में खूब पसंद किया जा रहा है। देश की फ्रूट जूस मार्केट में पहुंच बढ़ाने के लिए एचपीएमसी विशेष रणनीति के तहत प्रयास करेगा। बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए सेब खरीद बढ़ाई जाएगी। बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने बताया कि एचपीएमसी 250 एमएल, 500 एमएल और 1 लीटर की पैकिंग में जूस उपलब्ध करवा रहा है। दक्षिण भारत के चेन्नई में डिस्ट्रीब्यूशन हब बनाया गया है।


डी मध्यस्थता योजना के तहत सेब खरीद के लिए एचपीएमसी को एक मात्र अधिकृत एजेंसी नामित करने के लिए मुख्यमंत्री से आग्रह किया जाएगा। इस सीजन में एचपीएमसी ने रिकार्ड 2000 मीट्रिक टन एप्पल जूस कंसन्ट्रेट तैयार किया है। वित्त वर्ष 2024-25 में एचपीएमसी का शुद्ध लाभ 5 करोड़ पहुंच गया है। अमेजन पर जल्द ही एचपीएमसी जैम, स्कवैश और आचार भी अमेजन सहित अन्य ई-कामर्स वेबसाइट पर उपलब्ध करवाएगा। एचपीएमसी ने पैकड पीने का पानी हिम तरंग भी लांच किया है। बाजार में भारी मांग को देखते हुए जल्द ही एचपीएमसी एल्कोहल पेय शनैप्स और साइडर भी बाजार में उतारेगा। दिल्ली और जयपुर मैट्रो स्टेशनों पर एचपीएमसी के उत्पाद बेचने की शुरूआत की है, इसका अन्य राज्यों में विस्तार किया जाएगा। 






Post a Comment

0 Comments

गर्मी बढ़ने के साथ चर्म रोगों की चपेट में आ रहे लोग