Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

ग्रामीणों की सेहत का ख्याल रखने वाली स्वास्थ्य डिस्पेंसरी खुद बीमार

                                               बलदोआ में जर्जर और खस्ताहाल भवन में चल रही डिस्पेंसरी

काँगड़ा,रिपोर्ट नेहा धीमान 

जवाली विधानसभा हल्के के बलदोआ गांव के ग्रामीणों की सेहत का ख्याल रखने वाली स्वास्थ्य डिस्पेंसरी खुद बीमार दिखाई दे रही है। डिस्पेंसरी का भवन जर्जर हो चुका है। 

जहां तक अंदर कमरों में की गई सीलिंग भी गिरने की कगार पर है। यह कभी भी किसी बड़े हादसे को न्योता दे रही है। यह डिस्पेंसरी खंड सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नगरोटा सूरियां के अधीन आती है।जानकारी के अनुसार बलदोआ डिस्पेंसरी भवन का निर्माण 1975 में हुआ था और इसकी देखरेख का जिम्मा स्वास्थ्य विभाग को दिया गया है लेकिन स्वास्थ्य विभाग ने भवन की बिगड़ती सेहत की ओर कोई ध्यान नहीं दिया। 


ग्रामीण राकेश कुमार, अजय सिंह, पंकज, मुकेश, मनीष और राजेश ने मांग की है कि डिस्पेंसरी भवन सहित स्टाफ के लिए बने आवासीय कमरों की शीघ्र मरम्मत करवाई जाए।उधर, सीएमओ कांगड़ा डॉ. राजेश गुलेरी ने कहा कि उन्हें इस बारे में जानकारी नही है। इसकी पूरी जानकारी मंगवा कर पता किया जाएगा और अगर मरम्मत योग्य होगी तो मरम्मत करवाई जाएगी लेकिन अगर गिरने के कगार पर हुई तो इसे अनसेफ घोषित करवाकर डिस्पेंसरी को अन्य किसी किराये के भवन में तबदील कर नया भवन बनाने का अनुमान सरकार को भेज जाएगा।




Post a Comment

0 Comments

गर्मी बढ़ने के साथ चर्म रोगों की चपेट में आ रहे लोग