86 वर्षीय कृष्ण चंद ने घर पर आखिरी सांस ली
काँगड़ा,रिपोर्ट नेहा धीमान
भारतीय सेना से सेवानिवृत्त नायक कृष्ण चंद पंचतत्व में विलीन हो गए हैं।वह पालमपुर के गांव कंडी (थल्ला) के रहने वाले थे। 86 वर्षीय कृष्ण चंद ने घर पर आखिरी सांस ली।
वह वर्ष 1965 और 1971 के युद्ध और अन्य सैन्य ऑपरेशनों में भाग ले चुके हैं। सेना से रिटायर होने के बाद वह गांव में रहकर विभिन्न समाज कल्याण के कार्याें को आगे बढ़ाते रहे हैं। मंगलवार को पालमपुर के न्यूगल खड्ड के किनारे स्थित दरोगणू शमशानघाट पर किया।कृष्ण चंद के पुत्र नारद ने पिता की चिता को मुखाग्नि दी। इस मौके पर पालमपुर स्टेशन हेडक्वार्टर से आई सेना की टुकड़ी और एक्स सर्विसमैन संगठन के मुख्य सलाहकार कर्नल जगदीश गहलोत्रा ने उन्हें श्रद्धांजलि दी।
0 Comments