Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

आधे-अधूरे इंतज़ाम में खुला मिलवां गेहूं खरीद केंद्र

                                                  गेहूं लेकर मंडी पहुंचा किसान, खरीद नहीं कर पाया विभाग

काँगड़ा,रिपोर्ट नेहा धीमान 

जिला कांगड़ा के मिलवां गेहूं खरीद केंद्र तो शुरू कर दिया गया है लेकिन अभी तक इंतजाम आधे-अधूरे हैं। 

मंगलवार को उलेहड़ियां गांव के किसान संदीप सिंह की पहली ट्राली खरीद केंद्र में आई, लेकिन प्रशासन की मूलभूत सुविधाओं की कमी के कारण उसकी भार मापने की प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी।विभाग ने मंडी तो खोल दी, लेकिन सुविधाओं की कमी के कारण एक मात्र किसान की फसल की भी खरीद नहीं कर सका। इस बार गेहूं की खरीद के लिए सरकारी दाम 2425 रुपये तय हुआ है, जबकि मंडीकरण में लेबर का खर्चा 7 रुपये प्रति बैग यानी 14 रुपये प्रति क्विंटल होगा।


अभी तक मंडी में लेबर की रेट लिस्ट तक नहीं लगी है, जिससे किसान असमंजस की स्थिति में हैं। उधर, जिला नियंत्रक खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता विभाग पुरुषोत्तम सिंह ने कहा कि लेबर के रेट का बोर्ड मंगलवार को लगवा दिया जाएगा। इसमें 14 रुपये प्रति क्विंटल लेबर रेट किसानों को देना होगा।




Post a Comment

0 Comments

एनएच अथॉरिटी ने दोनों तरफ लगाए चेतावनी बोर्ड