Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

पहलगाम में हुए आतंकी हमले को पाकिस्तान की कायराना करतूत बताया:अनुराग ठाकुर

                                            जिस देश में रोटी के भी लाले पड़े हैं, पानी बंद होने से जो होगा

सिरमौर,ब्यूरो रिपोर्ट 

हिमाचल प्रदेश के सुंदरनगर के प्रवास पर आए हमीरपुर के सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले को पाकिस्तान की कायराना करतूत बताया। 

पत्रकार वार्ता में उन्होंने  आतंकी हमले निंदा की और कहा कि भारत इसका जवाब जल्द ही देने वाला है। उन्होंने कहा कि भारत ने अपने कड़े प्रतिबंध लागू कर दिए हैं। उन्होने एक सवाल के जवाब में कहा सिंधु जल संधि से पाकिस्तान की कमर और टूटने वाली है। क्योंकि इस संधि के खत्म होने के बाद पाकिस्तान पानी को भी तरसने वाला है। उन्होंने कहा कि तीन-तीन युद्व पाकिस्तान को सबक सिखा चुका है लेकिन हर बार अपनी ही गलत हरकतों का खामियाजा पाकिस्तान भुगतता है। उन्होंने कहा कि जिस देश में रोटी के लिए भी लाले पड़े हुए हैं, पानी बंद होने के बाद जो होगा वह तो पाकिस्तान भी जानता है ।उन्होंने कहा कि इसके कायराना हरकत का जवाब भारत देने के लिए तैयार है। 


प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व  में भारत आज भारत में सबसे पड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में उभरी है। भारत ने 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला है। इन 10 सालों में संविधान के साथ भारत हर क्षेत्र में मजबूत हुआ है। सीएम सुक्खू पर पहलगाम हमले पर झारखंड के मंत्री  के बयान पर उन्होंने कहा कि इस मौके पर मैं कोई अनापशनाप बयानबाजी नहीं करना चाहूंगा। बयान देने वाले को बोलने से पहले अपनी मर्यादा और भाषा का ध्यान रखना चाहिए। पूर्व कांग्रेस सरकार की गलतियों को ठीक करते हुए भारत ने समान नागरिकता के बाद ,धारा- 370 के साथ 35 ए को  हटाने के साथ ट्रिपल तलाक के कानून पास करके हर नागरिक को सम्मान दिया है। 

प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व विपक्ष के नेता जयराम ठाकुर ने कहा कि पहलगाम में आतंकियों ने जो कायराना हरकत की है उसका देश मुंहतोड़ जवाब देकर रहेगा। कुछ लोग कश्मीर में अमन-चैन को बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं। शनिवार को सराहां के पास बाग पशोग में बने शीहाट में पत्रकार वार्ता में पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि पूरे देश को इस घटना ने झकझोर कर रख दिया है। आतंकियों ने लोगों के धर्म पूछ कर हत्याएं की हैं, जिस कारण पूरे देश में रोष की लहर है। उन्होंने कहा कि आज पूरा विश्व भारत के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री इस घटना के बाद विदेश यात्रा छोड़कर ही वापस आ गए थे और इस दुखद स्थिति में उन्होंने एयरपोर्ट पर ही बैठक की। जबकि गृह मंत्री अमित शाह भी तुरंत जम्मू-कश्मीर चले गए थे। 


Post a Comment

0 Comments

प्रदर्शन में शामिल शिक्षकों का एक दिन का वेतन कटेगा