वक्फ बोर्ड संशोधन को बताया ऐतिहासिक कदम
काँगड़ा,रिपोर्ट नेहा धीमान
हनुमान जयंती और चैत्र पूर्णिमा के पावन अवसर पर राज्यसभा सांसद इंदु गोस्वामी ने शुक्रवार को अपने जन्मदिवस पर शक्ति पीठ श्री ज्वालामुखी मंदिर पहुंचकर माता के दर्शन किए और आशीर्वाद लिया।
उन्होंने अपनी कुलदेवी माता ज्वाला के समक्ष विशेष पूजा-अर्चना करवाई और हवन यज्ञ में आहुतियां डालते हुए प्रदेश की सुख-समृद्धि और अपने अच्छे स्वास्थ्य की कामना की।दर्शन के बाद उन्होंने मंदिर परिसर के सभी छोटे-बड़े मंदिरों में शीश नवाया। इस दौरान उनके साथ भाजपा महिला मोर्चा की कई कार्यकर्ता भी मौजूद रहीं। मंदिर में माता के जयकारों के बीच भक्ति और श्रद्धा का वातावरण देखने को मिला। दर्शन के बाद बातचीत में सांसद इंदु गोस्वामी ने कहा कि अपने जन्मदिन पर कुलदेवी के दर्शन कर आत्मिक संतोष मिला और माता से सभी के कल्याण की प्रार्थना की। इसके साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वक्फ बोर्ड में किए गए हालिया संशोधनों की सराहना की।
उन्होंने कहा कि यह एक ऐतिहासिक और जनकल्याणकारी फैसला है, जिससे गरीब मुस्लिम भाई-बहनों को राहत मिलेगी और उनका समुचित विकास संभव हो सकेगा।उन्होंने कहा कि पहले वक्फ बोर्ड की संपत्तियों को लेकर पारदर्शिता की कमी और कई तरह की शिकायतें सामने आती थीं, लेकिन अब नए संशोधन से इन संपत्तियों का सही प्रबंधन होगा और जरूरतमंद लोगों तक इनका लाभ पहुंच पाएगा। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी का आभार जताते हुए कहा कि यह निर्णय ‘सबका साथ, सबका विकास’ के विज़न को मजबूत करता है और अल्पसंख्यकों के लिए समान अवसर उपलब्ध कराता है। मंदिर में उनके पहुंचने पर स्थानीय श्रद्धालुओं और कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया और जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं।
0 Comments