Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

विशांखा चौधरी केबल राजेन्द्र चौधरी या डाढ की ही नहीं बल्कि हम सव की बेटी है

                                                          विशांखा चौधरी की दोनों  किडनियां फेल हो चुकी

काँगड़ा,रिपोर्ट नेहा धीमान 

पालमपुर विधानसभा सभा क्षेत्र के अन्तर्गत ग्रांम पंचायत डाढ की निवासी 24 वर्षीय विशांखा चौधरी कोई राजेन्द्र चौधरी या डाढ की ही नहीं बल्कि हम सव की बेटी है। 

यह विचार पालमपुर कोर्ट के सुप्रसिद्ध अधिवक्ता एडवोकेट सुदेश शर्मा जी ने समाज सेवा में समर्पित इन्साफ संस्था के अध्यक्ष एवं पालमपुर के पूर्व विधायक प्रवीन कुमार के साथ सांझा किये । उल्लेखनीय है कि विशांखा चौधरी की दोनों  किडनियां फेल हो चुकी है । सप्ताह में दो वार टाण्डा मेडिकल कॉलेज में डायलिसिस होता है। इस उपचार पर दवाईयां , इन्जैक्शन , ट्रेवलिंग इत्यादि पर अनुमानतः बारह से चौदह हजार रुपये मासिक खर्च आ रहा है। विशांखा चौधरी के पिता राजेन्द्र चौधरी मेहनत मजदूरी करते हैं। इनकी दो ही बेटियाँ हैं।  होनहार विशांखा चौधरी का कुशल क्षेम पूछने गये इन्साफ संस्था के अध्यक्ष एवं पालमपुर के पूर्व विधायक ने इस विषय को बड़ी प्रमुखता से उठाया था । 


इस तरह प्रिंट ,इलैक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया में विशांखा चौधरी के बारे में पढ़कर ही सब्से पहले भारतीय सेना के एक बीर जवान फिर पालमपुर के सुप्रसिद्ध  भाटिया क्लाथ हाउस ने आर्थिक मदद की । अव पालमपुर के ही सुप्रसिद्ध अधिवक्ता एडवोकेट सुदेश शर्मा ने इन्साफ संस्था के माध्यम से ग्यारह हजार रुपये की सहायता करके सभी साधन सम्पन्न परिवारों से आग्रह किया है कि जव तक विशांखा चौधरी के लिए गुर्दा प्रत्यारोपण की व्यवस्था नहीं हो जाती । सभी अपना अपना सामाजिक धर्म निभा कर एक एक महिने के उपचार के लिए विशांखा की जरुर मदद करें।



Post a Comment

0 Comments

पुलिस ने पिकअप जीप से देसी शराब की 100 पेटियां पकड़ी