केसीसी बैंक लोगों को घर की छत पर सोलर पैनल लगाने के लिए लोन उपलब्ध करवाएगा
काँगड़ा,रिपोर्ट नेहा धीमान
कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक सीमित ने भी हिमाचल प्रदेश को हरित ऊर्जा राज्य बनाने के लिए पहल की है। केसीसी बैंक लोगों को घर की छत पर सोलर पैनल लगाने के लिए लोन उपलब्ध करवाएगा।
प्रदेश के पांच जिलों में जहां भी बैंक के अपने भवन हैं, वहां पर सोलर पैनल सिस्टम स्थापित करने का निर्णय लिया गया है। बैंक प्रबंधन के इस कदम से जहां प्रतिमाह लाखों रुपये बिजली बिल से छुटकारा मिलेगा, वहीं बैंक को आर्थिक तौर पर भी इसका लाभ मिलेगा। बैंक के चेयरमैन कुलदीप पठानिया की अध्यक्षता में हुई बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की गई। वर्तमान में बैंक शाखाओं में एसी, पंखों, ट्यूबलाइट और कंप्यूटर सिस्टम के चलने से रोजाना कई यूनिट बिजली की खपत होती है। सिस्टम स्थापित होने से बैंक को अब बिजली बोर्ड को भारी भरकम बिल का भुगतान नहीं करना पड़ेगा। इसके अलावा बैंक अब व्यक्तिगत तौर पर लोगों को अपने घरों की छतों पर सोलर पैनल स्थापित करने के लिए ऋण भी उपलब्ध करवाएगा। इसमें 40 लाख रुपये तक ऋण उपलब्ध करवाने को मंजूरी देने का निर्णय लिया गया है।
बैंक के निदेशक मंडल की बैठक में गत माह ड्यूटी में कोताही और वित्तीय अनियमितता के आरोप में बर्खास्त चार बैंक अधिकारियों की बहाली के मुद्दे पर भी चर्चा हुई। कई निदेशकों ने कहा कि अधिकारियों को अपनी कार्यप्रणाली में सुधार का एक मौका मिलना चाहिए। हालांकि इस प्रस्ताव को मंजूरी नहीं मिल पाई है। इसके साथ ही बैंक के डीजीएम कुलदीप चंद भारद्वाज को जीएम के पद पर नियुक्ति देने के पिछली बीओडी में पारित प्रस्ताव पर भी चर्चा हुई। निदेशक मंडल ने जीएम की शक्तियां देने में हुई देरी पर चर्चा की। प्रदेश सरकार की हरित ऊर्जा मुहिम को केसीसी बैंक आगे बढ़ाने जा रहा है।
केसीसी बैंक की प्रदेश के सभी पांच जिलों में जहां भी अपने भवन हैं, वहां पर सोलर पैनल सिस्टम स्थापित करने का निर्णय लिया है। इसके अलावा बैंक अब व्यक्तिगत तौर पर लोगों को अपने घरों की छतों पर सोलर पैनल स्थापित करने के लिए ऋण भी उपलब्ध करवाएगा। कुछ अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई है, लेकिन बैंक के एमडी के बैठक में न होने पर उन्हें अगली बैठक में पारित किया जाएगा।कांगड़ा स्थित बैंक मुख्यालय, संसारपुर टैरेस, हमीरपुर, ऊना सदर, अंब, कुल्लू सदर, मनाली समेत अन्य प्रमुख कस्बों व शहरों में बैंक की अपनी शाखाएं हैं। हालांकि बैंक की 200 से अधिक शाखाएं हैं, लेकिन कई जगह यह शाखाएं किराये के भवनों में हैं। जहां किराये के भवन हैं, वहां पर सोलर पैनल नहीं लगाए जाएंगे।
0 Comments