Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सीआईडी अफसर बनकर लूटता था युवक को

                                                         रात को नशा नहीं मिलने पर बिगड़ रही तबीयत

शिमला,ब्यूरो रिपोर्ट 

आईजीएमसी के आसपास के क्षेत्र में तीमारदारों से ठगी के आरोप में गिरफ्तार युवक चिट्टे का नशा करने के लिए वारदातों को अंजाम देता था। 

पुलिस पूछताछ में पता चला है कि आरोपी ने इससे पहले भी इसी तरह से कई लोगों को ठगी का शिकार बनाया है। ठगी करने के बाद आरोपी चंडीगढ़ के मोहाली से नशा खरीदकर लाता था। युवक पहले चालक का काम करता था, लेकिन नशे की लत ने उसे इस काम के काबिल भी नहीं छोड़ा। इसके बाद आरोपी नशे की लत को पूरा करने के लिए आईजीएमसी के आसपास ऐसे लोगों की तलाश करता था जो कि ग्रामीण परिवेश के होते थे और उनके पास नकदी होती थी। इसके बाद आरोपी उन्हें सीआईडी अफसर होने की बात कहकर चरस और अफीम बेचने के नाम पर डराकर तलाशी लेता था और फिर नकदी लेकर फरार हो जाता था।


पुलिस के पास पहले भी कई ऐसे मामले दर्ज हैं जिसमें इसी तरह से ठगी की वारदातों को अंजाम दिया गया है। पुलिस अब इन मामलों में भी आरोपी की संलिप्तता को लेकर छानबीन कर रही है। आरोपी युवक के खिलाफ शिमला में दो एनडीपीएस के केस दर्ज हैं जबकि सोलन के सदर थाने में भी एक मामला दर्ज है। पुलिस के मुताबिक लॉकअप में भी आरोपी की नशा नहीं मिलने पर तबीयत खराब हो रही है, जिसके बाद उसे उपचार के लिए आईजीएमसी ले जाकर उपचार करवाना पड़ रहा है।शहर में होने वाली चोरियों और लूटपाट की घटनाओं में भी नशे के आदी युवाओं की संलिप्तता सामने आ रही है।

 इससे पहले टुटीकंडी में भी पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार किया था जो कि चिट्टे के नशे के लिए राहगीरों से लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देते थे। इसके अलावा शहर में होने वाली चोरी की कई घटनाओं में भी नशे के आदी युवाओं की संलिप्तता सामने आई है। इसको देखते हुए पुलिस ने ऐसे युवकों के परिजनों से अपील की है कि वे उनका उपचार करवाएं।नशे की लत में फंसकर युवा चोरी और लूटपाट जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। इसके साथ ही नशे की तस्करी में भी संलिप्त हो रहे हैं। 


Post a Comment

0 Comments

आखिर कैसे बाप-बेटे की लड़ाई में पडोसी की गई जा@न,जानिए