1962 में रिलीज हुई फिल्म हरियाली और रास्ता से मिली थी कामयाबी
शिमला,ब्यूरो रिपोर्ट
बॉलीवुड अभिनेता मनोज कुमार का मनाली से गहरा नाता रहा है। उन्होंने 1957 में फैशन फिल्म से बालीवुड में डेब्यू किया, लेकिन उन्हें असली सफलता 1962 में रिलीज हुई फिल्म हरियाली और रास्ता से मिली।
यह फिल्म मनाली के वन विहार, पतलीकूहल और हिडिंबा माता मंदिर के समीप शूट हुई थी। इस फिल्म का मशहूर गाना एक तू न मिला सारी दुनिया मिले भी तो क्या मनाली के ओल्ड मनाली रोड पर मनोज कुमार और माला सिन्हा पर फिल्माया गया था।प्रदेश के जाने-माने साहित्यकार सैनी अशेष कहते हैं कि उन्होंने इस फिल्म के गाने सहित अन्य सीन की शूटिंग मनाली में खुद देखी है। तब लोग मनोज को नहीं पहचानते थे। माला सिन्हा को लोग जरूर पहचानते थे। मनोज कुमार शूटिंग के बाद स्थानीय लोगों से घुलमिल जाते थे।
मनाली मनोज कुमार के लिए इसलिए भी खास था, क्योंकि उनकी कई फिल्में फ्लॉप हो गई थीं। उनका भविष्य मनाली में शूट हो रही हरियाली और रास्ता पर टिका था।मनोज अक्सर अपने इंटरव्यू में कहते कि मनाली में शूटिंग के दौरान उन्होंने अलौकिक आकाशवाणी सुनी थी। मनाली के ताज बड़ागढ़ रिजॉर्ट एंड स्पा के संचालक नकुल खुल्लर कहते हैं कि उनके पिता उन्हें बताते थे कि इस फिल्म के बाॅक्स आफिस पर सफल रहने के बाद मनोज कुमार मनाली आए। हिडिंबा देवी मंदिर में शीश नवाया था। वे हिडिंबा देवी के अनन्य भगत थे। मनोज कुमार के मनाली से जुड़ाव के किस्से मशहूर हैं। ऐसे में उनके दुनिया छोड़ देने से मनाली में भी मायूसी का माहौल है।
0 Comments