मंगलौर पुल गिरने के बाद मार्ग में और संकट बढ़ा
काँगड़ा,रिपोर्ट नेहा धीमान
एनएच-305 में एक और पुल पर खतरा मंडराने लगा है। औट से बंजार के बीच मंगलौर पुल गिरने के बाद अब फागू पुल में दरारें आ गई हैं। इससे इस मार्ग में आवाजाही असुरक्षित हो गई है और लोगों में डर का माहौल है।
इससे इस पुल पर भी हादसा होने का खतरा बन गया है, जबकि एनएच प्राधिकरण ने भी इसकी गंभीरता को देखते हुए पुल के दोनों ओर चेतावनी बोर्ड लगा दिए हैं। यहां स्थापित बोर्ड में लिखा गया है कि यह पुल 16 टन भार तक वाले वाहनों की आवाजाही के लिए है। अब प्राधिकरण ने एहतियात के तौर पर ऐसी चेतावनी के बोर्ड लगाने की भी तैयारी की है, जिसमें इस बात की जानकारी वाहन चालकों को दी जाएगी कि इस पुल से एक समय में एक ही वाहन गुजारा जाए ताकि किसी तरह का हादसा पेश न आए।बहरहाल, जानकारी है कि लोगों ने बुधवार को फागू पुल में दरारें आई हुई देखी हालांकि इसको लेकर लोगों में चर्चा है कि ये दरारें भी एक ट्राला गुजरने के कारण आई हैं । इसे लेकर एनएच प्राधिकरण, प्रशासन और विभाग छानबीन करने में जुटे हुए हैं, लेकिन पुल में दरारें आने के बाद यहां लोग पुल को डर कर आरपार कर रहे हैं।
वाहनों चालकों में इसे लेकर काफी ज्यादा खौफ देखा जा रहा है।उधर, एनएच के एसडीओ टहल सिंह का कहना है कि पुल में दरारें आई हैं लेकिन इसे लेकर अभी तक यह नहीं कहा जा सकता है कि ये दरारें पुरानी हैं या नई हैं। इसे लेकर जानकारी जुटाई जा रही है, लेकिन एनएच की ओर से इस पुल के दोनों तरफ आवश्यक चेतावनी के बोर्ड लगा दिए गए हैं जिसमें निर्देशित किया गया है कि 16 टन से अधिक भार के वाहन इस पुल से न गुजारे जाए और इस बात को लेकर भी बोर्ड लगाए जा रहे हैं कि एक समय में पुल के ऊपर से एक ही वाहन गुजारा जाए ताकि किसी तरह का हादसा पेश न आए।गौरतलब है कि हाल ही में एनएच-305 में मंगलौर के पास बना पुल एक भारी वाहन गुजरने के कारण वाहन सहित गिर गया है। ऐसे में फागू पुल भी इस तरह धराशायी न हो, इसे लेकर एनएच की ओर से आवश्यक कदम उठाए जाने का प्रयास किया जा रहा है।
0 Comments