वॉइस मेल तकनीक का दुरुपयोग,गेमिंग एप अनसेफ
शिमला,ब्यूरो रिपोर्ट
कॉल फॉरवर्डिंग से साइबर ठग आपके ओटीपी तक पहुंच रहे हैं। आपको मोबाइल नंबर पर # के साथ कुछ अंक डायल करने के लिए कहते हैं। इससे कॉल कंडिशनली फॉरवर्ड हो जाती है।
इसका फायदा उठाकर ठग उस समय ओटीपी मंगवाते हैं, जब आपका फोन बिजी हो। इससे ओटीपी ठगों के पास चला जाता है। दो इनकमिंग कॉल के दौरान तीसरी कॉल मर्ज करके भी ठगी हो रही है।आईटी कंपनी चला रहे साइबर एक्सपर्ट अजय कुमार का कहना है कि अपराधी आपके फोन पर वॉइस मेल को इनेबल कर देते हैं। आपके बिजी होने पर वॉइस मैसेज साइबर अपराधी के बताए नंबर पर चला जाएगा। इसका फायदा उठाकर साइबर ठग उस समय ओटीपी मंगवाएंगे, जब आप व्यस्त होंगे।
वॉइस मेल इनेबल होने की वजह से ओटीपी वॉइस रिकॉर्डिंग में रिकॉर्ड हो जाएगा। इसे चुराकर आपके खाते से पैसे निकल जाएंगे।आपके फोन पर बच्चे कई गेमिंग एप डाउनलोड कर देते हैं। कई गेम में मल्टी चेट की सुविधा होती है। इससे आपके बच्चे से कोई भी किसी भी तरह का काम करवा सकता है। कई गेम में मल्टी प्लेयर फीचर होता है। इसमें दूसरी ओर कोई भी व्यक्ति आपके बच्चे से बात कर सकता है। इस तरह की गेम असुरक्षित होती हैं। ऐसे एप आपकी स्क्रीन शेयर कर सकते हैं, जिससे आपका ओटीपी साइबर ठगों तक पहुंच सकता है।
0 Comments