चौहान ने कहा कि सरकार स्वयं तय समय में पार्क का निर्माण करेगी
शिमला,ब्यूरो रिपोर्ट
मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार मीडिया नरेश चौहान ने कहा कि मेडिकल डिवाइस पार्क में मार्केट वैल्यू पर ही निवेशकों को जमीन दी जाएगी। प्रदेश हित से समझौता नहीं किया जाएगा।
भाजपा ने हिमाचल के हितों नीलाम किया है। सोमवार को राज्य सचिवालय में प्रेस वार्ता में चौहान ने कहा कि सरकार स्वयं तय समय में पार्क का निर्माण करेगी। केंद्र सरकार को ब्याज सहित 25 करोड़ रुपये लाैटा दिए गए हैं। हिमाचल के दौरे पर आए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि नड्डा राष्ट्रीय स्तर के बड़े नेता हैं। उन्हें बिना समझ और तथ्यों के बात करना शोभा नहीं देता।कहा कि प्रदेश सरकार नालागढ़ में मेडिकल डिवाइस पार्क का कार्य तेजी से कर रही है। मेडिकल डिवाइस पार्क पर ताला लगाने और भ्रष्टाचार जैसे गंभीर आरोपों को निराधार और हास्यास्पद बताया।
पिछले दस वर्षों से नड्डा भाजपा और केंद्र सरकार में महत्वपूर्ण पदों पर हैं, लेकिन हिमाचल में एक भी ऐसी बड़ी परियोजना या कार्य हमारे सामने नहीं है, जिनका श्रेय हम नड्डा या केंद्र सरकार को दे पाएं। चौहान ने केंद्रीय मंत्री को नसीहत दी कि वह अपने पद की गरिमा को बनाए रखें और बीबीएमीबी में फंसे धन, जल विद्युत परियोजनाओं में राज्य की हिस्सेदारी, आपदा पूर्व आवश्यकता आकलन का पैसा और एनपीएस जैसे प्रदेश हित के अनेक मुद्दों पर खुले दिल से हिमाचल की सहायता करें। 350 करोड़ रुपये की मेडिकल डिवाइस पार्क परियोजना को स्वयं पूरा करने का निर्णय लिया है। इस परियोजना के लिए केंद्र सरकार की ओर से 100 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता का प्रावधान था, जिसके साथ कई शर्तें थीं, जिनसे राज्य के संसाधनों का नुकसान होता। ये शर्तें किसी भी तरह प्रदेश के लोगों के हित में नहीं थीं।
0 Comments