मंदिर गोशालाएं चलाएं तो बेसहारा पशुओं की समस्या होगी खत्म
काँगड़ा,रिपोर्ट नेहा धीमान
पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार ने कहा कि पूरे प्रदेश में बेसहारा पशुओं की समस्या आए दिन भयंकर होती जा रही है। सड़कों पर घूमते हुए ये पशु यातायात को रोकते हैं।
कई स्थानों पर आवारा सांडों से कई लोग जख्मी हुए, तो कुछ मौतें भी हुईं। उन्होंने इस समस्या का समाधान करने के लिए सरकार को एक सुझाव दिया है कि हिमाचल सरकार कानून से यह तय करें कि हिमाचल का हर बड़ा मंदिर एक बड़ी गोशाला चलाएगा।मंदिरों में करोड़ों रुपये की हर साल आय होती है।
यदि मंदिर अच्छे तरीके से गोशालाएं चलाने लगे और गोमाता सड़कों पर कचरा खाती हुई न घूमे तो मंदिरों का महत्व बढ़ जाएगा । कुछ मंदिरों में इतनी अधिक आय है कि वह दो स्थानों पर गोशालाएं चला सकते हैं । इससे मंदिरों की आय का अच्छा उपयोग होगा और सरकार पर किसी भी प्रकार का कोई बोझ नही पड़ेगा। साथ ही बेसहारा पशुओं की बढ़ती हुई समस्या का समाधान भी हो जाएगा।
0 Comments