जमा दो के विद्यार्थी ही कर सकेंगे आवेदन
शिमला,ब्यूरो रिपोर्ट
यूसीबीएस में बीबीए में कुल 60 सीटें भरी जानी हैं। इनमें 40 सब्सिडाइज्ड और 20 नॉन सब्सिडाइज्ड हैं। बीसीए में भरी जाने वाली 50 सीटों में 30 सब्सिडाइज्ड और बीस नॉन सब्सिडाइज्ड हैं। दोनों कोर्स में सिंगल गर्ल चाइल्ड, जेएंडके माइग्रेंट्स की दो-दो सीटें आरक्षित हैं।
नॉन सब्सिडाइज्ड में वार्ड और एचपीयू कर्मचारियों के लिए तीन-तीन सीटें अतिरिक्त भरी जाएंगी।कोर्स में प्रवेश के लिए जमा दो की परीक्षा पास करने वाले विद्यार्थी ही आवेदन कर सकेंगे। बीबीए में प्रवेश के लिए जमा दो में सामान्य वर्ग के लिए 45 फीसदी, आरक्षित वर्ग के लिए 40 फीसदी प्राप्तांक की शर्त है। वहीं, बीसीए कोर्स के लिए सामान्य वर्ग के जमा दो की परीक्षा में 40 फीसदी और आरक्षित वर्ग के 35 फीसदी प्राप्तांक वाले पात्र होंगे। बीबीए कोर्स की सालाना फीस सब्सिडाइज्ड श्रेणी के छात्रों के लिए 25 हजार और नॉन सब्सिडाइज्ड सीट के लिए 60 हजार है।
जबकि बीसीए में सब्सिडाइज्ड सीट की 30 हजार और नॉन सब्सिडाइज्ड की 65 हजार फीस रहेगी।बीबीए कोर्स में सब्सिडाइज्ड सीटों के लिए जीडी और इंटरव्यू 1,10,12 जून को होंगे। 13 जून को पहली, 17 को दूसरी मेरिट जारी होगी। 20 जून को नॉन सब्सिडाइज्ड सीटों के लिए काउंसलिंग होगी। पहली मेरिट 25 और दूसरी मेरिट 28 जून को जारी होगी। बीसीए कोर्स में छह जून को सब्सिडाइज्ड सीट की काउंसलिंग होगी। 9 जून को पहली और 13 को दूसरी मेरिट जारी होगी। नॉन सब्सिडाइज्ड सीट के लिए 18 जून को काउंसलिंग करवाने के बाद 23 और 24 जून को पहली और दूसरी मेरिट जारी होगी। एक जुलाई से दोनों कोर्स की कक्षाएं शुरू करने की योजना है।
0 Comments