उमा शर्मा ने संस्कृत मंत्र उच्चारण के साथ सभी मेहमानों का मन मोह लिया
काँगड़ा,रिपोर्ट पंकज
आपना कांगड़ा एंटरटेनमेंट और भारतीय संस्कृति हमारी विरासत के बैनर तले सरकारी स्नातकोत्तर महाविद्यालय बिलासपुर मैं मैं टैलेंट दे दन दना दन के ऑडिशन लिए गए , जिसमें लगभग 50 के आसपास प्रतिभागियों ने अपने हुनर को दिखाया , जिसमें सिंगिंग एक्टिंग मॉडलिंग डांसिंग कॉमेडी योग और सुपर मॉम सुपर डैड के अलावा भी अपने हुनर को दिखाया।
उपमंडल अधिकारी श्री अभिषेक कुमार गर्ग और कॉलेज के प्रधानाचार्य श्री पी एस कटवाल जी ने दीपक प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उपमंडल अधिकारी श्री अभिषेक कुमार गर्ग जीने अपने संबोधन में कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम हिमाचल प्रदेश में होते रहना चाहिए ताकि युवाओं को एक मंच मिल सके और युवा नशे से दूर रहे । कार्यक्रम में निर्णायक मंडल में अभिषेक डोगरा जयराम शर्मा गुंजन दास और साहिल खान ने अपने अहम भूमिका निभाई और एक से बढ़कर एक प्रस्तुति से निर्णायक मंडल को भी दांतो तले उंगली चबाने पर मजबूर कर दिया।
अपना कांगड़ा एंटरटेनमेंट के अध्यक्ष सुमित गुप्ता और भारतीय संस्कृति हमारी विरासत के पदाधिकारियों ने बताया कि इसके ऑडिशन पूरे हिमाचल में लिए जाएंगे। कार्यक्रम में अपराजिता अपूर्व निशांत और उमा शर्मा ने संस्कृत मंत्र उच्चारण के साथ सभी मेहमानों का मन मोह लिया। कार्यक्रम में ब्रांड प्रमोटर जिला बिलासपुर रिया शर्मा , एंकर प्रीति शर्मा , लकी चांदला ने अपनी शेरो शायरी से कार्यक्रम में चार चांद लगाए , वही गणमान्य के तौर पर दीक्षा पंडित , मोनिका , मोनिका शर्मा , पूजा शर्मा आदि मौजूद रहे।
0 Comments