Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

मां चिंतपूर्णी मंदिर में एक दिन के 48 लाख 33 हजार 294 रुपये का नकद चढ़ावा

                                                           मां के दरबार में चढ़ावे का टूटा रिकाॅर्ड

ऊना,ब्यूरो रिपोर्ट 

विश्व प्रसिद्ध शक्तिपीठ मां चिंतपूर्णी मंदिर में एक दिन के 48 लाख 33 हजार 294 रुपये का नकद चढ़ावा मिला है। दावा किया जा रहा है कि यह मंदिर के इतिहास में एक दिन में चढ़ाया गया सबसे अधिक चढ़ावा है। 

इसमें से 40 लाख रुपये का चढ़ावा केवल एक श्रद्धालु ने मां चिंतपूर्णी के चरणों में अर्पित किया है। जानकारी के अनुसार शुक्रवार को हुई गणना में 87 पैकेटों में 500 के नोट निकाले गए। इनमें 80 पैकेट लगभग एक जैसे थे। बताया जा रहा है कि चढ़ावे में एक श्रद्धालु ने लगभग 40 लाख रुपये मंदिर के दानपात्र में डाले।श्रद्धालु की मां चिंतपूर्णी के प्रति अपार श्रद्धा देखकर हर कोई हैरान रह गया। 


कार्यवाहक मंदिर अधिकारी एवं तहसीलदार प्रेमलाल धीमान ने बताया कि गुरुवार के चढ़ावे में मंदिर न्यास को 48 लाख 33 हजार 294 रुपये का चढ़ावा प्राप्त हुआ है। उन्होंने बताया कि इस चढ़ावे का उपयोग श्रद्धालुओं की सुविधाओं पर खर्च किया जाता है। इससे पहले भी मंदिर में कई श्रद्धालुओं की ओर से बड़े चढ़ावे दिए गए हैं, जिनमें सोना, चांदी और अन्य बहुमूल्य वस्तुएं शामिल हैं। वहीं, सीनियर निरीक्षक जीवन कुमार भी इस दौरान उपस्थित रहे। उन्होंने चढ़ावे की गणना और सुरक्षा का जायजा लिया। इससे पहले एक दिन का चढ़ावा 25 लाख के लगभग था।




Post a Comment

0 Comments

 जवाब दायर नहीं करने वाले अफसरों पर कार्रवाई की जाएगी