कई भागों में चार दिन बारिश के आसार
शिमला,ब्यूरो रिपोर्ट
हिमाचल प्रदेश के कई भागों में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते आज से लगातार चार दिनों तक माैसम खराब रहने का पूर्वानुमान है।
माैसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार 24 से 27 अप्रैल के दौरान ऊंचे पहाड़ी और आसपास के मध्य पहाड़ी इलाकों में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना है। 28 व 29 अप्रैल को पूरे प्रदेश में माैसम साफ रहने के आसार हैं। 30 अप्रैल को फिर कई भागों में बारिश हो सकती है। हालांकि, आज राजधानी शिमला व आसपास भागों में माैसम साफ बना हुआ है। आज ऊंची चोटियों पर हल्की बर्फबारी की संभावना है।उधर, अगले पांच दिनों के दौरान राज्य के कई हिस्सों में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव होने की संभावना नहीं है।
24 से 27 अप्रैल के दाैरान चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, लाहाैल-स्पीति, मंडी व शिमला जिले के कुछ स्थानों पर बारिश हो सकती है। ऊंची चोटियों पर हल्की बर्फबारी के भी आसार हैं। हिमाचल में मानसून पूर्व सीजन में 1 मार्च से 24 अप्रैल तक प्रदेश में 32 फीसदी कम बारिश हुई है। इस अवधि के लिए 165 मिलीमीटर बारिश को सामान्य माना गया, लेकिन वास्तव में 112.7 मिलीमीटर बारिश ही दर्ज की गई। बिलासपुर में सामान्य से 11, चंबा 46, हमीरपुर 20, कांगड़ा 34, किन्नाैर 35, लाहाैल-स्पीति 48, शिमला 6, सिरमाैर 21, सोलन 24 व ऊना में 47 फीसदी कम बारिश हुई। वहीं मंडी में सामान्य से 7 और कुल्लू में 1 फीसदी अधिक बारिश हुई।
0 Comments