2025 में आयोजित होने वाली एसओएस परीक्षाओं के लिए आवेदन मांगे
काँगड़ा,रिपोर्ट नेहा धीमान
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने सितंबर में आयोजित होने वाली एसओएस परीक्षाओं के लिए प्रवेश शुल्क में 20 फीसदी तक बढ़ोतरी की है।
सितंबर में होने वाली परीक्षाओं के लिए आठवीं के विद्यार्थियों को 2400, 10वीं के विद्यार्थियों को 3000, जबकि 12वीं के विद्यार्थियों को 2900 रुपये तक शुल्क फ्रेश एडमिशन के लिए चुकाना होगा। इसके अलावा विशेष अंक सुधार के लिए भी अभ्यर्थियों को 200 रुपये तक अधिक शुल्क भरना होगा। जानकारी के अनुसार हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने सितंबर, 2025 में आयोजित होने वाली एसओएस परीक्षाओं के लिए आवेदन मांगे हैं। शिक्षा बोर्ड ने यह आवेदन 20 फीसदी अधिक शुल्क के साथ मांगे हैं। शिक्षा बोर्ड के सचिव डॉ. मेजर विशाल शर्मा का कहना है कि बोर्ड अधिनियम के तहत हर दो साल बाद फीस में 20 प्रतिशत की वृद्धि होनी है।
उन्होंने बताया कि साल 2020 से एचपी एसओएस की फीस में अपडेट नहीं किया गया था। इसके चलते अब सितंबर 2025 में होने वाली परीक्षाओं के लिए यह शुल्क बढ़ाया गया है। उल्लेखनीय है कि स्कूल शिक्षा बोर्ड ने सितंबर, 2025 में आयोजित होने वाली राज्य मुक्त विद्यालय (एसओएस) और विशेष अंक सुधार परीक्षाओं के लिए अभ्यर्थी 21 अप्रैल से ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। इस दौरान नए प्रवेश, टीओसी, री एडमिशन, एडिशनल सबजेक्ट और विशेष अंक सुधार परीक्षा के लिए अभ्यर्थी बिना किसी लेट फीस के 21 अप्रैल से 21 मई तक ऑनलाइन माध्यम से बिना लेट फीस के आवेदन कर सकते हैं। वहीं, 1000 रुपये लेट फीस के साथ आवेदन करने का मौका 22 मई से 12 जून तक रहेगा, जबकि अभ्यर्थी 13 से 30 जून तक 2000 रुपये लेट फीस के साथ आवेदन कर सकेंगे।
0 Comments