विवि की परीक्षा नियंत्रक की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई
शिमला,ब्यूरो रिपोर्ट
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने नए शैक्षणिक सत्र के लिए बीएड की प्रवेश परीक्षा-2025 का शेड्यूल जारी कर दिया है। इसको लेकर विवि की परीक्षा नियंत्रक की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है।
लगातार दूसरे वर्ष हिमाचल प्रदेश विवि सिर्फ अपने संबद्ध कॉलेजों के लिए ही यह प्रवेश परीक्षा आयोजित कर रहा है। सरदार पटेल विवि अपने कॉलेजों के लिए अलग से प्रवेश परीक्षा और प्रक्रिया संचालित कर सीट आवंटन करेगा। हिमाचल प्रदेश विवि की ओर से बीएड की प्रवेश परीक्षा को जारी की गई अधिसूचना के अनुसार दो वर्षीय बीएड डिग्री कोर्स दो सरकारी और करीब 52 निजी संबद्ध बीएड कॉलेजों के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित की जानी है।इन कॉलेजों की करीब पांच हजार से अधिक सीटों के लिए यह प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी।
मेरिट और ऑनलाइन काउंसलिंग के आधार पर ही कॉलेजों की सीटों का आवंटन किया जाना है। विवि के परीक्षा नियंत्रक प्रो. श्याम लाल कौशल ने बताया कि शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा 27 मई को आयोजित की जाएगी। इसके लिए छात्र 10 से 12 अप्रैल तक विवि के पोर्टल www.nadmissions.hpushimla.in से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि जल्द विवि की वेबसाइट www.nadmissions.hpushimla.in पर बीएड का प्रोस्पेक्टस और आवेदन की पूरी प्रक्रिया, पात्रता शर्तों सहित ब्योरा अपलोड कका जाएगा। बीएड के सत्र 2025-26 में कुल सीटों की 85% मूल हिमाचलियों से भरी जाएंगी।
0 Comments