Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

2025 में हुई परीक्षाओं के दौरान नकल के 182 मामले पकड़े गए

                                                              मार्च में हुई परीक्षाओं में दसवीं कक्षा के 64

 काँगड़ा,रिपोर्ट नेहा धीमान 

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की मार्च, 2025 में हुई परीक्षाओं के दौरान नकल के 182 मामले पकड़े गए हैं। इसमें से 10वीं कक्षा के 64, जबकि 12वीं कक्षा के 118 परीक्षार्थियों को नकल के सामान के साथ पकड़ा गया। 

नकल करते पकड़े गए इन अभ्यर्थियों को अब शिक्षा बोर्ड अपना पक्ष रखने का एक मौका देगा, उसके बाद ही उन पर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की 10वीं और 12वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षाएं मार्च माह में आयोजित हुईं। प्रदेश भर में 2300 के करीब परीक्षा केंद्रों पर हुई परीक्षाओं में 10वीं कक्षा में 99,804, जबकि 12वीं कक्षा के लिए नियमित और एसओएस में 93,494 अभ्यर्थियों को शिक्षा बोर्ड ने रोल नंबर जारी किए थे।


करीब एक माह तक चली परीक्षाओं के दौरान शिक्षा बोर्ड ने नकल के मामलों को रोकने के लिए जहां बोर्ड के उड़नदस्ते गठित किए थे, वहीं सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से भी मुख्यालय सहित अन्य माध्यमों से नजर रखी थी। इसके अलावा शिक्षा निदेशालय, शिक्षा विभाग और उपमंडल स्तर पर भी उड़नदस्तों का गठन किया था। इस दौरान नकल रोकने के लिए गठित किए गए इन उड़नदस्तों ने विभिन्न विषयों की परीक्षाओं के दौरान निरीक्षण कर नकल के 182 मामले पकड़े हैं। इनमें से 64 परीक्षार्थी 10वीं कक्षा, जबकि 118 परीक्षार्थी 12वीं कक्षा से संबंधित हैं। वहीं पुष्टि करते हुए शिक्षा बोर्ड के सचिव डॉ. मेजर विशाल शर्मा ने बताया कि मार्च माह में आयोजित हुई परीक्षाओं के दौरान 182 नकल के मामले पकड़े गए हैं।




Post a Comment

0 Comments

पुलिस ने पिकअप जीप से देसी शराब की 100 पेटियां पकड़ी